सोनपुर प्रखंड के आधा दर्जन पंचायतों का अनुमंडल मुख्यालय से टूटा सम्पर्क

बाढ़ के पानी में डूबकर एक की मौत, दो नाव सवार स्पर्शाघात से झुलसे

विधायक ने किया नाव से बाढ़ ग्रस्त क्षेत्रों का मुआयना

प्रहरी संवाददाता/सारण (बिहार)। गंगा, गंडक एवं सोन नदियों के जलस्तर में लगातार वृद्धि से सारण जिला के हद में सोनपुर प्रखंड के सबलपुर सहित आधा दर्जन से अधिक पंचायतों का अनुमंडल मुख्यालय से सड़क सम्पर्क भंग हो गया है। जान जोखिम में डालकर रहिवासी डूबे सड़क से आवाजाही करने को विवश हैं।

जानकारी के अनुसार इसी आवाजाही के क्रम में 19 सितंबर को पहलेजा शाहपुर दियारा में अवधेश राय नामक एक 55 वर्षीय रहिवासी की डूब कर मौत हो गई।

वहीं,सोनपुर के जैतियां पावर हाऊस के निकट हाई टेंशन विद्युत तार से स्पर्श करने के कारण नाव सवार दो यात्री झुलस गए। उक्त हादसे की वजह से नाव पलट गई, जिसमें तीन सवार समाचार प्रेषण तक लापता हैं। इस घटना में बबुरबानी के कॉलेज कर्मी भूषण राय तथा रेलकर्मी कामेश्वर राय झुलस गए। उन्हें इलाज के लिए सोनपुर के अनुमंडलीय चिकित्सालय में भर्ती कराया गया है।

थानाध्यक्ष राजनंदन के अनुसार नाव पर एक दर्जन से अधिक यात्री सवार थे। इनमें तीन यात्री लापता है। लापता होने वालों में बबूरबानी रहिवासी नागेंद्र राय, मृत्युंजय कुमार तथा मुकेश राय शामिल है।

बताया जाता है कि उक्त नव दुर्घटना की सूचना के बाद एसडीआरएफ की टीम पहुंच कर लापता की तलाश कर रही है। उक्त नाव निहाल नाथ मंदिर के समीप से शाम को बाजार तथा ड्यूटी से लौटने वाले यात्रियों को लेकर वापस बबुरबानी जा रही थीं। इसी दौरान 19 सितंबर की देर शाम यह घटना घटित हुईं।

करोड़ों रुपए मूल्य की सब्जी सहित विविध फसलों को नुकसान

बाढ़ से अब तक क्षेत्र के करोड़ों रुपए मूल्य की सब्जी सहित विविध फसलों के नुकसान पहुंचने का अनुमान है। बाढ़ की सूचना के बाद सोनपुर के राजद विधायक डॉ रामानुज प्रसाद ने 19 सितंबर को सोनपुर के बाढ प्रभावित इलाकों का नाव से निरीक्षण किया।

ज्ञात हो कि, सोनपुर के पहलेजा घाट एवं जेपी सेतु से बाबा हरिहरनाथ मंदिर, लोकसेवा आश्रम, काली मंदिर जाने वाली निचली मुख्य सड़क पर बाढ़ का पानी चढ़ गया है। नजरमीरा पंचायत से खबर है कि इस पंचायत के राहर दियारा रहिवासी मुलाही राय का मकान गिर गया। सोनपुर प्रखंड के दियारा इलाके के 6 पंचायत पानी के बाढ़ मे डूब गया है।

वहीं, स्थानीय रहिवासी अपने मवेशी के साथ सुरक्षित स्थान पर खुले आसमान के नीचे रहने को विवश है। स्थानीय सामाजिक कार्यकर्ता राजद नेता लगन देव राय ने मुख्यमंत्री और सारण जिला प्रशासन से मांग करते हुए कहा कि नजर मीरा पंचायत में कम से कम चार नाव एवं सबलपुर चारों पंचायत में नाव और पशुओं के लिए चारा की व्यवस्था किया जाय। खुले आसमान में रह रहे रहिवासियों को तिरपाल और भोजन की व्यवस्था किया जाय।

उधर, सबलपुर हस्ती टोला स्थित लालू प्रसाद यादव उच्च विद्यालय के भीतर पानी घुस गया है। बभनटोली स्थित बसावन शर्मा प्राथमिक विद्यालय कुम्हार टोली के प्रांगण में भी बाढ़ का पानी फैल गया है। बभन टोली के मध्य ढाबों में पानी भर रहा है। खेत – खलिहान सभी बाढ़ के पानी में डूब चुके हैं।
एक अन्य घटना में 19 सितंबर को ही सबलपुर में बालू लदा एक ट्रैक्टर बाढ़ के तेज बहाव में बह गया। ट्रैक्टर पर सवार चालक तथा मजदूर ने ट्रैक्टर से कूद कर अपनी जान बचाई।

 107 total views,  1 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *