उत्पातियों के हमले में श्रमिक नेता सहित आधा दर्जन घायल

हमले में घायल श्रमिक नेता की 60 वर्षीय बहन की मौत, भांजा गंभीर

आक्रोशित लोगों ने किया कथारा चौक जाम, क्षेत्र पुलिस छावनी में तब्दील
एस.पी.सक्सेना/बोकारो। बोकारो जिला (Bokaro district) के हद में कथारा ओपी थाना क्षेत्र अंतर्गत 2 नंबर कॉलोनी निवासी सह भामस से संबद्ध सीसीएल सीकेएस नेता राजू रविदास के आवास पर 2 जून की शाम गैंग बनाकर स्थानीय उत्पाती युवकों ने लाठी डंडा सहित धारदार हथियार से हमला कर दिया। जिसमें राजू रविदास सहित उनका 12 वर्षीय पुत्र सागर कुमार, भतीजा सुजल, छोटे भाई रमेश रविदास और भाई की पत्नी सुधा देवी सहित परिवार के आधा दर्जन लोग घायल हो गए। जबकि उत्पातियों के हमले में श्रमिक नेता की घायल बहन बिंदु देवी (60 वर्ष) की इलाज के दौरान मौत हो गयी। घटना के बाद आक्रोशित लोगों ने कथारा मुख्य चौक को जाम कर दिया है। समाचार प्रेषण तक मामला दर्ज करने की प्रक्रिया चल रही है।
जानकारी के अनुसार मारपीट की घटना के बाद सभी घायलों को पड़ोसियों की मदद से सीसीएल के कथारा क्षेत्रीय अस्पताल पहुँचाया गया। जहां अस्पताल के प्रभारी चिकित्सक डॉ. मेघनारायण राम ने घायलों का प्राथमिक उपचार किया। डॉक्टर के अनुसार राजू रविदास की बहन बिंदु देवी की स्थिति बहुत ही नाजुक बनी हुई थी। जिसे प्राथमिक उपचार के बाद चास स्थित केएम मेमोरियल अस्पताल रेफर कर दिया गया। लेकिन रास्ते में ही बिंदु देवी की मौत हो गयी। इस घटना से परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है। वहीं इस घटना से कॉलोनीवासी सहित आस-पास के लोग आक्रोशित है। लोगों ने अविलंब आरोपी युवकों को गिरफ्तार कर कानूनी सजा देने की मांग की है। समाचार लिखे जाने तक मामले की सूचना पाकर कथारा ओपी और बोकारो थर्मल की पुलिस अस्पताल और घटना स्थल पहुँच मामले की जांच पड़ताल कर रही है। आरोपियों को अविलंब पकड़ने को लेकर क्षेत्र के लोग आक्रोशित होकर सड़क जाम कर दिया।
जानकारी के अनुसार 2 जून की शाम लगभग 4:30 बजे कथारा दो नंबर कॉलोनी के चिल्ड्रेन्स पार्क में महलीबांध के कुछ युवक नशे में धुत होकर गाली गलौज और हल्ला गुल्ला कर रहे थे। श्रमिक नेता राजू रविदास सहित अन्य कॉलोनी वासियों ने उनको मना करते हुए शांति पूर्वक अपने अपने घर जाने को कहा। नशे में धुत एक युवक सभी लोगों को गाली गलौज करते हुए तात्काल वहां से चला गया। थोड़ी देर बाद लगभग 5 बजे वह अपने अन्य लगभग 25-30 साथियों को बुलाकर राजू रविदास के घर में घुसकर मारपीट की घटना को अंजाम दिया। सभी युवकों के हाथों में लाठी डंडा सहित धारदार हथियार था। प्रत्यक्षदर्शीयों के अनुसार उत्पातियों ने श्रमिक नेता रविदास के गेट पास खड़ी उसकी लगभग 60 वर्षीय बहन बिंदु देवी पर अचानक लाठी डंडे आदि हथियार से ताबड़तोड़ हमला कर दिया। फिर घर मे घुसकर राजू रविदास सहित अन्य परिजनों पर हमला किया। इस बीच जब कॉलोनी सहित आस पास के लोग उनको बचाने आये तो आरोपी युवकों द्वारा उनसे भी मारपीट गयी। यहां तक कि घायल अवस्था मे राजू रविदास द्वारा पुलिस को सूचना देने के लिए थाना जाने की बात पर आरोपियों ने उनपर धारदार हथियार से हमला कर घायल कर दिया। इस घटना से क्षेत्र में आक्रोश का माहौल है। आरोपियों को फांसी की सजा की देने की मांग की जा रही है। बताया जाता है कि इससे पूर्व भी उक्त उत्पाती युवकों द्वारा कथारा ओपी क्षेत्र के रविदास टोला में मारपीट की घटना सहित कई घटना को अंजाम दिया जाता रहा है, बावजूद इसके स्थानीय पुलिस उनपर अंकुश लगाने के बजाए कान में तेल डाले या तो सोई रही अथवा इस जघन्य घटना का इंतजार करती रही है।

 239 total views,  1 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *