जर्जर भवन में चल रहा है हाजीपुर का केंद्रीय विद्यालय

गंगोत्री प्रसाद सिंह/हाजीपुर (वैशाली)। वैशाली जिला मुख्यालय हाजीपुर में 20 वर्ष पूर्व खुला केंद्रीय विद्यालय बिहार सरकार द्वारा अभी तक भवन निर्माण के लिये भूमि उपलब्ध नही कराने की वजह से बंद होने की स्थिति में है।

जानकारी के अनुसार हाजीपुर के पूर्व सांसद स्व रामबिलास पासवान की पहल पर यहां केंद्रीय विद्यालय की शुरुआत शिक्षक प्रशिक्षण विद्यालय दिघी में की गई थी। आज भी उक्त विद्यालय उसी जर्जर खपरैल मकान में चल रहा है।

इस विद्यालय में केंद्र सरकार के कर्मचारियों के बच्चों के अलावे स्तानीय रहिवासियों के बच्चों को भी अच्छी शिक्षा मिल रही थी, लेकिन भवन इतना पुराना हो गया है कि किसी तरह शिक्षकों द्वारा ऐन केन प्रकारेण बच्चों का अध्यापन कार्य कराया जाता है।

बताया जाता है कि भवन निर्माण के लिये जमीन नही मिलने पर यह विद्यालय बन्द होने वाला है। खास यह कि इस वर्ष प्रथम वर्ग में बच्चों का नामांकन नही लिया गया है। उक्त विद्यालय में पढ़ रहे बच्चों को नजदीक के केंद्रीय विद्यालय सोनपुर में भेजे जाने की चर्चा है।

इन्ही सब समस्यायों को लेकर विद्यालय में पढ़ने वाले बच्चों के अविभावकों औऱ जिले के समाज सेवियो ने केंद्रीय विद्यालय हाजीपुर परिसर में एक महत्वपूर्ण बैठक की गयी। बैठक में सभी ने केंद्रीय विद्यालय हाजीपुर में वर्ग 1 में नामांकन बंद होने के साथ विद्यालय बंद होने की गंभीर स्थिति पर विचार विमर्श किया।

सभी अभिभावकों एवं समाजसेवियों ने जिले के गौरव केंद्रीय विद्यालय के दुर्दशा पर चिंता व्यक्त करते हुए इसे भूमि उपलब्ध कराने एवं विद्यालय में नामांकन प्रारंभ कराने का संकल्प लिया। विद्यालय स्थापना के 20 वर्ष के बाद भी भूमि नहीं मिलने एवं नामांकन बंद होने से उत्पन्न स्थिति को दूर करने के लिए सभी गणमान्य जनों ने केंद्रीय विद्यालय बचाओ संघर्ष समिति हाजीपुर वैशाली का गठन किया।

जिसमें सर्वसम्मति से पूर्व सांसद प्रतिनिधि व् वर्तमान हाजीपुर विधायक अवधेश कुमार सिंह को अध्यक्ष, पंच सरपंच संघ के प्रदेश अध्यक्ष अमोद कुमार निराला को सचिव, सुनीता गुप्ता, सपना मिश्रा, सुभाष चंद्र एवं चंद्र भूषण कुमार को उपाध्यक्ष, अखिलेश कुमार को उप सचिव, चंद्रप्रकाश को कोषाध्यक्ष, वही शिक्षक नेता पंकज कुशवाहा को संयुक्त सचिव व प्रवक्ता की जिम्मेवारी दी गई।

जानकारी के अनुसार 29 मई की बैठक में सर्वसम्मति से तय किया गया कि 30 मई को 11बजे से संघर्ष समिति के द्वारा केंद्रीय विद्यालय हाजीपुर परिसर से अभिभावक, सामाजिक कार्यकर्ता एवं शिक्षा प्रेमी पैदल मार्च कर प्रदर्शन करते हुए जिलाधिकारी को ज्ञापन समर्पित करेंगे।

सभी ने संकल्प लिया कि केंद्रीय विद्यालय हाजीपुर के लिए लोकतांत्रिक पद्धति से चरणबद्ध आंदोलन कर विद्यालय की गरिमा एवं इसके लिए भूमि उपलब्ध कराने व बेहतर दिशा दशा को बहाल करने के लिए पूरी ताकत से संघर्ष किया जाएगा।

बैठक की अध्यक्षता अवधेश कुमार सिंह एवं संचालन अमोद कुमार निराला ने किया। बैठक में अनिल कुमार शर्मा, राकेश कुमार सुधांशु, दीपक कुमार राय, रंजीत कुमार, निशा कुमारी, कुमोद कुमार राज, कुमारी सपना, कृष्ण कुमार सिंह, छोटी कुमारी, मुकुल सिंह, दिलीप पासवान, वीरेंद्र कुमार, राजकुमार सिंह, संगीता कुमारी, कंचन मेहता, अमिताभ कुमार, संदीप कुमार के अलावा काफी संख्या में अमन पसंद रहिवासी उपस्थित थे।

 190 total views,  1 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *