उच्च न्यायालय के निर्देश पर हाजीपुर बस पड़ाव का स्थान बदला

महुआ मोड़ एवं औद्योगिक क्षेत्र धर्मकांटा पुराना टॉल प्लाजा सेतु पथ के समीप होगा बसों का ठहराव

संतोष कुमार/वैशाली (बिहार)। राज्य के लगभग सभी जिलों (Almost all the districts of the state) की सड़कों और चौक चौराहों पर जाम की समस्या आम जनों को हमेशा तकलीफ देती रहती है।

इस मामले में संज्ञान लेते हुए पटना उच्च न्यायालय ने एक आदेश जारी करते हुए वैशाली जिला प्रशासन (Vaishali district Administration) को निर्देशित किया है कि रामाशीष चौक और उसके आसपास अब बसों का ठहराव नही होने दिया जाए। ताकि हाजीपुर शहर को जाम से मुक्ति मिले।

इस आशय के निर्देश के तहत जिला परिवहन कार्यालय की तरफ से भी सख्त रूप में अनुपालन की बात कही जा रही है। जिले के सभी बस मालिकों तक कोर्ट के उक्त निर्देश की जानकारी आम सूचना के तौर पर पहुंचा दी गई है।

जिसका अनुपालन नहीं होने पर बस मालिकों को जुर्माना भी भरना होगा। जबकि प्रशासनिक आदेश के बाद अब बस मालिकों की प्रतिक्रिया किस रूप में आएगी या क्रोनिक समस्या के रूप में उभरे जाम की समस्या को लेकर वे सभी अपनी जिम्मेदारी इस संदर्भ में जिला प्रशासन को सहयोग देते हुए निभाएंगे।

यह तो उनकी प्रतिक्रिया खुलकर सामने आएगी। यह तय है कि अगर कोर्ट के आदेश का तमिला नहीं हुआ तो जैसा कि जिला परिवहन कार्यालय ने अपनी जानकारी सार्वजनिक की है। कार्रवाई तय है। चूकि यह जाम की समस्या सभी को पता भी है और जिले वासी झेलते भी रहे हैं।

जानकारी के अनुसार महुआ मोड़ पुराना टॉल प्लाजा गांधी सेतु पथ और औद्योगिक क्षेत्र जंदाहा रोड में धर्मकांटा से आगे मुख्य सड़क से अलग एक स्थान पर अब बस पड़ाव होंगे। जहां से यात्री गंतव्य के लिए बसों का इंतजार कर सकेंगे।

खास जानकारी यह भी मानी जा सकती है और राहत भरा होगा कि पटना से मुजफ्फरपुर की तरफ जाने वाली बसों का स्टॉप मात्र बीएसएनएल गोलंबर निर्धारित किए जाने की जानकारी दी गई है। गोलंबर पर सिर्फ बसों से यात्री उतर सकेंगे।

वहां बस पड़ाव नहीं डाल सकेगा। मालूम हो कि सिस्टम में इस समस्या को लेकर पहले से ही चिंतन और अंदरूनी विचार-विमर्श चल रहा था। हाईकोर्ट के निर्देश के बाद अब जिला प्रशासन मसले को लेकर सख्त रुख अख्तियार कर सकता है।

इसके लिए जिला परिवहन कार्यालय ने चेतावनी संदेश भी जारी कर दिया है। मालूम हो कि बेतरतीब तरीकों से वाहनों के यहां वहां ठहराव की वजह से आयेदिन दिक्कतें होती रही है। जाम की भीषण समस्या का सामना वाहन चालकों को करना पड़ता है।

 308 total views,  1 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *