मुंबई हमले का मास्टरमाइंड हाफिज सईद गिरफ्तार

साभार/ लाहौर। 26/11 मुंबई (Mumbai) हमले समेत भारत में कई हमलों का मास्टमाइंड जमात-उद-दावा (जेयूडी) का प्रमुख हाफिज सईद (Hafiz Saeed) पाकिस्तान (Pakistan) में गिरफ्तार कर लिया गया है। हाफिज की ये गिरफ्तारी आज लाहौर में हुई है और उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। भारत हाफिज सईद को लेकर लगातार पाकिस्तान पर दबाव डाल रहा था और ये गिरफ्तारी उसी का नतीजा है।

गौरतलब है कि पाकिस्तान में आतंकवाद के खात्मे के लिए काम करने वाली सरकारी संस्था काउंटर टेरोरिज्म डिपार्टमेंट (सीटीडी) ने हाफिज सईद को गिरफ्तार किया है। बताया जा रहा है कि हाफिज सईद की गिरफ्तारी उस वक्त की गई जब वह लाहौर से गुजरांवाला जा रहा था।

बड़ी बात यह है कि आतंकी हाफिज सईद की गिरफ्तारी ऐसे वक्त पर की गई है जब पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान (Imran Khan) अमेरिका (America) के दौरे पर जाने वाले हैं। इमरान खान इसी महीने की 22 तारीख को अमेरिका जाएंगे। आपको यह भी बता दें कि अमेरिका ने साल 2014 में हाफिज सईद को विदेशी आतंकवादी घोषित किया था।

बता दें कि इसी महीने पाकिस्तान में हाफिज सईद के खिलाफ आतंक के लिए पैसा जुटाने का आरोप लगा था। जिसके बाद उसके खिलाफ केस दर्ज किया गया था। ये केस पाकिस्तान के आतंकवाद-रोधी विभाग ने दर्ज किया था। आतंकवाद-रोधी विभाग ने हाफिज सईद और उसके 12 सहयोगियों के खिलाफ 23 मामलों में केस दर्ज किए थे।

विभाग का दावा है कि हाफिज सईद ने पांच ट्रस्टों के माध्यम से पैसे इकट्ठे किए और लश्कर ए तैयबा (एलईटी) को दिए। मुंबई आतंकी हमले में एलईटी की भी संलिप्तता रही है। हाल ही में, आतंकवाद रोधी अदालत ने जेयूडी और जैश के 12 सदस्यों को आतंकवाद को धन मुहैया करने के आरोप में पांच साल तक की कैद की सजा सुनाई थी।

सईद पर दिसंबर 2008 में संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद ने प्रतिबंध लगाया था। उसे नवंबर 2017 में पाकिस्तान में नजरबंदी से रिहा किया गया था। जेयूडी को लश्कर ए तैयबा का अग्रिम संगठन माना जाता है। लश्कर ए तैयाबा मुम्बई हमले के जिम्मेदार है जिसमें 166 लोगों की जान चली गयी थी। अमेरिका ने जून, 2014 में लश्कर ए तैयबा को विदेशी आतंकवादी संगठन घोषित कर दिया था।


 749 total views,  1 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *