गुवा सेल प्रबंधन ने गुवासाई, ठाकुरा गांव में जरूरतमंदो के बीच बांटे 300 कंबल

सिद्धार्थ पांडेय/जमशेदपुर (झारखंड)। पश्चिमी सिंहभूम जिला के हद में गुवा स्थित सेल प्रबंधन, बीएसएल सेल द्वारा सीएसआर मद से 4 जनवरी की शाम गुवासाई गांव एवं ठाकुरा गांव में कंबल का वितरण किया गया।

इस अवसर पर गुवा सेल के मुख्य महाप्रबंधक विपिन कुमार गिरी ने गरीब एवं असहाय ग्रामीण रहिवासियों के बीच 300 कंबल का वितरण किया। जिसमें गुवासाईं के ग्रामीणों के बीच 150 कंबल एवं ठाकुरा गांव के ग्रामीणों के बीच 150 कंबल शामिल है।

मौके पर मुख्य महाप्रबंधक गिरी ने कहा कि गरीबों एवं असहाय को ठंड से बचाने के लिए गरीबों के बीच कंबल वितरण किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि क्षेत्र में पड़ रही ठंड को देखते हुए यह कार्य किया गया है।

ताकि ठंड में रहिवासियों की प्राण रक्षा की जा सके। गिरी ने कहा कि सेल प्रबंधन द्वारा समय-समय पर ग्रामीणों की समस्याओं को देखते हुए उसका निराकरण भी सेल प्रबंधन द्वारा किया जाता रहा है। आगे भी करते रहेंगे।

जरूरतमंदो के बीच कंबल वितरण के अवसर पर मुख्य महाप्रबंधक गिरी के अलावा माइंस के महाप्रबंधक एसपी दास, एमएम के महाप्रबंधक दीपक प्रकाश, सीएसआर सेल के महाप्रबंधक डॉक्टर टीसी आनंद, सुमन कुमार, एजीएम अमित तिर्की, तनवीर जाफर, आलोक यादव, धर्मेंद्र सेठिया सहित गांव के मुंडा, मानकी तथा ग्रामीण रहिवासी मौजूद थे।

 92 total views,  1 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *