जीआरपी ने 2 दिनों में वसूले सवा 2 लाख

बिगड़ैल 403 ऑटो -टैवसी वालों पर कार्रवाई

मुश्ताक खान/मुंबई। महज दो दिनों में जीआरपी (GRP) के अधिकारी और जवानों ने ऑटो रिक्शा (Auto Rickshaw) और टैक्सी चालकों पर कार्रवाई करते हुए 403 मामलों में 2,12500 रुपये दंड वसूले हैं।

इस लक्ष्य को पूरा करने के लिए राजकीय रेल पुलिस के जवानों ने मुंबई के पांच स्टेशनों पर जोरदार कार्रवाई की है। इस कार्रवाई के पहले दिन जीआरपी के जवानों ने कुल 162 और दूसरे दिन 241 पर कार्रवाई किया।

इस कार्रवाई से पहले जीआरपी के आयुक्त कैसर खालिद (Commissioner Kaiser Khalid) के निर्देश पर करीब एक माह जनजागृति अभियान चलाकर स्टेशनों से सवारी ले जाने वाले बिगड़ैल ऑटो रिक्शा और टैक्सी चालकों को जागरूक किया था।

मिली जानकारी के अनुसार इस कार्रवाई से पहले मुंबई के पांच प्रमुख स्टेशनों पर जनजागरूती अभियान चला कर राजकीय रेल पुलिस (जीआरपी), यातायात के कुल 16 नियमों से अवगत कराया था।

करीब एक माह चले जनजागरूती अभियान में आयुक्त कैसर खालीद, उपायुक्त मनोज पाटील, डॉ. संदीप भाजीकरे के मार्गदर्शन में पुलिस निरीक्षक सुरेश भाले ने लोह मार्ग यातायात के 16 नियमों से ऑटो रिक्शा और टैक्सी चालक, मालकों को भली भांति अवगत कराया था। अब कार्रवाई की बारी है। 22 और 23 दिसंबर, महज दो दिनों की कार्रवाई में 403 चालकों कर्रवाई करते हुए 2,12500 रुपये दंड वसूला गया।

यानी अब भी ऑटो रिक्शा और टैक्सी वाले सुधरने का नाम नहीं ले रहे हैं। जीआरपी लोह मार्ग यातायात विभाग के पुलिस निरिक्षक सुरेश भाले की टीम में पीएसआई कमलाकर मुकणे, पुलिस उप निरीक्षक धुते, खोतकर, जाधव ,पुलिस अमलदार कासार, सांगले, आदि।

तनवीर शेख, ऐवले, गणेश कांबले, प्रदीप नागवेकर, रोटकर और महिला पुलिस अमलदार मोहिते, शितल गायकवाड को तैनात किया गया है। पुलिस निरीक्षक भाले की इस टीम ने महज दो दिनों अन्य ऑटो रिक्शा और टैक्सी चालकों में यह संदेश देने में कामयाब रही की सुधर जाओं नहीं तो दंड भरना पड़ सकता है।

 362 total views,  1 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *