पहलेजा धाम से डाक कांवरियों का जत्था बाबा गरीबनाथ के लिए रवाना

अवध किशोर शर्मा/सारण (बिहार)। सारण जिला के हद में सोनपुर के पहलेजा घाट धाम से मुजफ्फरपुर के गरीबनाथ कांवर यात्रा को लेकर 16 जुलाई को हजारों की संख्या में डाक कांवरियों का जत्था रवाना हो गया। डाक कँवरिया बोलबम का नारा है, बाबा एक सहारा है का नारा लगाते हुए मुजपफरपुर की ओर प्रस्थान कर गया।

जानकारी के अनुसार सोनपुर-हाजीपुर-मुजफ्फरपुर मार्ग भगवाधारी काँवरियों से पट गया है। जिधर देखो उधर स्वयंसेवी संगठनों द्वारा सभी महत्वपूर्ण चौक-चौराहे पर कांवरियों के लिए शुद्ध जल की व्यवस्था की गई है। कांवरियों को उनके जरूरत के अनुसार सहायता भी दी जा रही है।

दूसरी ओर गंगा नदी तट पहलेजाघाट धाम में डाक कांवरियों का जत्था पहुंच रहा है और स्नान करने के बाद दक्षिणायनी गंगा का जल कांवर में भर कर लक्ष्य की ओर बढ़ रहा है। डाक कांवरियों का यह जत्था 65 किलोमीटर पैदल चलकर 17 जुलाई को मुजफ्फरपुर में स्थित बाबा गरीबनाथ पर जलाभिषेक करेगा। सोनपुर- हाजीपुर- मुजफ्फरपुर कांवरिया पथ बोल बम के जयकारे से गूंज रहा है।

सोनपुर के बाबा हरिहरनाथ एवं हाजीपुर के बाबा पातालेश्वर नाथ के भी जय जयकार हो रहे हैं। महिला कांवरिया भक्तों के काफिले में भोले बाबा का गीत राहगीरों के मन को मोहित कर रहा है। चलते-चलते कोई महिला कांवरिया अपने परिजनों को विडियो कॉलिंग कर अपने यात्रा पथ को दिखा रही है, तो कोई चलते-चलते कांवरियों का वीडियो भी बना रहा है।

बाबा गरीबनाथ के भक्तों का भी गजब का अंदाज है। कुछ कांवरिया भक्त अपने हाथों में तिरंगा भी थामें है। तिरंगा लहराते हुए गर्व से बाबा धाम की ओर उनके कदम तेजी से बढ़ रहे हैं। डाक कांवरियों का दल अपनी पहचान के लिए अपनी बांह पर पीला रिबन बांध रखा है।

कांवरियों की सेवा में विसलरी पानी के बोतल भी कई समाजसेवी वितरण कर रहे हैं, जिसमें चांदी गांव निवासी समाजसेवी अमरेंद्र कुमार सिंह उर्फ झुनझुन बाबू अग्रणी दिख जाते हैं। पातेपुर के मौदह चतुर से डाक कांवरियों का एक जत्था पहलेजा धाम पहुंचा और गंगा का पवित्र जल लेकर बाबा पर जलाभिषेक के लिए रवाना हुआ।

 87 total views,  1 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *