खैराचातर में प्रहरी मेला का शानदार आगाज

मेला में बॉलीवुड व् झारखंड, बंगाल के कलाकारों ने दिखाया जलवा

रंजन वर्मा/कसमार (बोकारो)। बोकारो जिला के हद में कसमार प्रखंड के खैराचातर में भूतपूर्व सरपंच स्वर्गीय सुरेश जयसवाल की पुण्यतिथि पर 10 मार्च को सात दिवसीय 24वां प्रहरी मेला का आगाज किया गया।

मेला में बतौर मुख्य अतिथि गोमियां विधायक डॉ लंबोदर महतो, विशिष्ट अतिथि चिकित्सा प्रभारी डॉ प्रफुल्ल महतो, समाजसेवी दिनेश सिंह, सरस्वती सिंह व महिला वैद्य मालती नायक एवं गीता देवी समेत अन्य अतिथियों ने फीता काटकर व दीप जलाकर उद्घाटन किया।

जानकारी के अनुसार इस वर्ष प्रहरी मेला की शुरुआत में बॉलीवुड के फिल्म, टीवी व वेब सीरीज कलाकार जनार्दन झा, राष्ट्रीय ख्याति प्राप्त ढोलक वादिका सह कुड़मालि लोक गायिका हेमली कुमारी, बाल कलाकार (हारमोनियम वादक व गायक) अश्विनी महतो ने अपनी कला के उत्कृष्ट प्रदर्शन से उपस्थित जनों का मनोरंजन किया। इस दौरान अतिथियों ने स्वर्गीय जयसवाल की तस्वीर पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि अर्पित की।

मौके पर सम्मान समारोह का भी आयोजन किया गया। इस दौरान मेला कमेटी की ओर से कलाकारों को शॉल व प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए विधायक डॉ लंबोदर महतो ने कहा कि स्वर्गीय जयसवाल से हमें सामाजिक कार्यों में बढ़-चढ़कर भाग लेने की सीख मिलती है। वे सही मायने में समाज के सजग प्रहरी थे। उनसे हमें प्रेरणा लेने की जरूरत है।

समाजसेवी दिनेश सिंह ने कहा कि स्वर्गीय जयसवाल की याद में 24 वर्षों से यहां मेला का सफल आयोजन यह संदेश देता है कि समाज के लिए जीने वालों को दुनिया अवश्य याद करती है।

मौके पर विमल कुमार जयसवाल, जगदीश महतो, उमेश कुमार जयसवाल, रामसेवक जयसवाल, योगो पूर्ति, दिनेश सिंह, किशोर कांत, पंकज कुमार जयसवाल, राजेश कुमार राय, कपिलेश्वर महतो, सुनील कुमार महतो, प्रदीप पांडेय, चीकू मेहता, महेंद्र नायक, अशोक सिंह, गोविंद करमाली, करण कुमार कर्मकार, मोहन साहू, प्रदीप कुमार पांडेय, सुनील कुमार कपरदार, घनश्याम महतो, मंटू मरांडी, रमेश चंचल, नरेंद्र कुमार पांडेय, सरस्वती देवी, आदि।

मालती नायक, डॉ जीतलाल महतो, गंगाधर महतो, महेंद्र नाथ महतो, उमेश महतो, रणदेव मुर्मू, अनूप पांडेय, कैलाश महतो, विष्णु चरण महतो, विष्णु जयसवाल, असरु साव, प्रसेनजित कुमार, वीरेंद्र करमाली, सुंदर लाल, राजेश कुमार पांडेय, भोला कुमार, डॉ एनसी गोराई, संतोष महतो, अभिविलास भगत, गंगाधर महतो, नित्यानंद महतो, छत्रु महतो, महादेव डे, रंजीत जयसवाल समेत काफी संख्या में ग्रामीण रहिवासी मौजूद थे।

इस अवसर पर आयोजित कार्यक्रम का संचालन दीपक सवाल व् धन्यवाद ज्ञापन घनश्याम महतो ने की। मेला के उद्घाटन के अवसर पर फ्री मेडिकल कैंप का भी आयोजन किया गया। चिकित्सा कर्मी संतोष कुमार की देखरेख में आयोजित इस शिविर में दर्जनों रहिवासियों ने विभिन्न बीमारियों का इलाज कराया। इस दौरान मरीजों को मुफ्त में दवा भी दी गई।

 36 total views,  1 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *