पिट्स स्कूल के छात्रों का 12वीं में शानदार प्रदर्शन

विजय कुमार साव/गोमियां (बोकारो)। गोमियां प्रखंड (Gomian block) के हद में आईईएल स्थित पिट्स मॉडर्न स्कूल के छात्रों का 12वीं के रिजल्ट में शानदार प्रदर्शन रहा। यहां साइंस में 27 विद्यार्थियों ने और कॉमर्स में 10 विद्यार्थियों ने 90 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त किया।

जानकारी के अनुसार 30 जुलाई को प्रकाशित सीबीएसई रिजल्ट में पिट्स मॉडर्न स्कूल गोमियां के विद्यार्थियों ने 12वीं के परीक्षा में शानदार सफलता प्राप्त कर विद्यालय का मान बढ़ाया। साइंस विषय में विद्यालय की छात्रा स्वाति कुमारी ने 97.2 प्रतिशत तथा कॉमर्स में आईमन फरहीन ने 96.8 प्रतिशत अंक लाकर विद्यालय के टॉपर घोषित किए गए।

इस वर्ष 146 विद्यार्थियों ने विज्ञान तथा 69 विद्यार्थियों ने कॉमर्स की परीक्षा दी थी। सभी विद्यार्थी सफल घोषित हुए।
बताया गया कि साइंस में स्वाति ने 97.2 प्रतिशत, प्रशांत ने 96.8 प्रतिशत, आर्यन कुमार सिंह ने 96.2 प्रतिशत, नंदनी नयन मुद्गल ने 95.8 प्रतिशत, निशिका नंद ने 95.8 प्रतिशत, अनंतेस राज ने 95.6 प्रतिशत, पुष्पांजलि वर्मा ने 95.6 प्रतिशत, राजदीप ने 95.4 प्रतिशत, कृति पल्लवी ने 95.4 प्रतिशत, राहुल कुमार सिंह ने 94.8 प्रतिशत, जया सिंह ने 94.6 प्रतिशत, स्वेतांक ने 94.6 प्रतिशत, यशराज ने 93.6 प्रतिशत, जूही ने 93.2 प्रतिशत तथा प्रज्ञाश्री ने 93.2 प्रतिशत अंक प्राप्त कर विद्यालय के टॉप टेन घोषित किये गये।

जबकि कॉमर्स में अनीशा जयसवाल ने 96.4 प्रतिशत, कहकशाँ प्रवीण ने 96.4 प्रतिशत, सृष्टि सौम्या ने 95.8 प्रतिशत, सिद्धि भाटिया ने 95.8 प्रतिशत, भाविका जैन ने 93.2 प्रतिशत, पम्मी ने 92.8 प्रतिशत, सृष्टि सुमन ने 91.2 प्रतिशत, पल्लवी ने 90.8 प्रतिशत तथा अंजलि ने 90.2 प्रतिशत अंक प्राप्त कर टॉप टेन घोषित हुए।

विद्यालय के प्राचार्य मनोज कुमार उपाध्याय, उप प्राचार्य एस डी प्रसाद, इंचार्ज सीनियर सेक्शन वीरेंद्र प्रसाद वर्मा तथा अन्य शिक्षकों ने खुशी जताई। वहीं ओरिका, आईईएल के महाप्रबंधक राकेश कुमार तथा विद्यालय प्रबंध समिति के वाइस चेयरमैन अरिंदम दास गुप्ता ने विद्यालय के 12वीं के रिजल्ट पर खुशी जाहिर किया है।

 375 total views,  1 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *