एस. पी. सक्सेना/बोकारो। विनोद बिहारी महतो कोयलांचल विश्वविद्यालय धनबाद के अंतर्गत बोकारो जिला के हद में जारंगडीह में स्थित के. बी. कॉलेज बेरमो में 16 नवंबर को सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। समारोह में के. बी. कॉलेज के दस एनएसएस स्वयं सेवक समेत कार्यक्रम पदाधिकारी डॉ प्रभाकर कुमार का राष्ट्रीय एकीकरण शिविर से लौटने के उपरांत भव्य स्वागत किया गया।
सम्मान समारोह को संबोधित करते हुए कॉलेज के प्राचार्य लक्ष्मी नारायण ने कहा कि राष्ट्रीय एकीकरण शिविर में कॉलेज की एनएसएस टीम द्वारा झारखंड राज्य का प्रतिनिधित्व किया गया, जो कॉलेज परिवार के लिए गर्व की बात है। उन्होंने एनएसएस स्वयं सेवकों समेत कार्यक्रम पदाधिकारी सह टीम लीडर को पुष्प गुच्छ देकर, माला पहनाकर तथा मिष्ठान खिलाकर भव्य स्वागत किया। उन्होंने स्वयं सेवकों समेत डॉ प्रभाकर को साधुवाद दी।
ज्ञात हो कि, बीते छह नवंबर से बारह नवंबर तक हरियाणा के भिवानी स्थित चौधरी वंशी लाल यूनिवर्सिटी में आयोजित एवं उच्चतर शिक्षा निदेशालय हरियाणा सरकार द्वारा प्रायोजित राष्ट्रीय एकता शिविर में केबी कॉलेज बेरमो के एनएसएस ने सहभागिता की थी। यहां आयोजित प्रतियोगिता में पोस्टर, स्लोगन, कविता पाठ, डिबेट, देशभक्ति गीत, स्किट प्रतियोगिता, सांस्कृतिक प्रस्तुति देश भर से आए स्वयं सेवक प्रतिभागियों के बीच आयोजित किया गया था। सांस्कृतिक प्रस्तुति मे सामूहिक पच्चीस से अधिक प्रस्तुति दस स्वयं सेवक ने मिलकर दी और झारखंड राज्य की संस्कृति, पारंपरिक लोक गीतों आदि को प्रस्तुत किया।
आयोजित प्रतियोगिता में अनूप मजूमदार को डिबेट प्रतियोगिता में देश में द्वितीय स्थान, स्किट प्रतियोगिता में प्रथम, देशभक्ति गीत में द्वितीय स्थान मिला, पीयूष कुमार मंडल को देशभक्ति गीत में तृतीय स्थान मिला। रिचा प्रजापति ने देशभक्ति गीत में देश में प्रथम स्थान प्राप्त की। सुमीत कुमार सिंह ने पोस्टर प्रतियोगिता में देश में प्रथम स्थान बनाया। आंचल कुमारी ने देशभक्ति गीत में द्वितीय स्थान, प्रज्ञा कुमारी ने देशभक्ति गीत प्रतियोगिता में तृतीय स्थान, मिलन कुमार गुप्ता ने देशभक्ति प्रतियोगिता में प्रथम स्थान बनाया।
कार्यक्रम पदाधिकारी सह टीम लीडर ने डॉ प्रभाकर ने व्यक्तित्व विकास और राष्ट्र निर्माण में एनएसएस की भूमिका, 21वीं शताब्दी में महिलाओं की स्थिति विषय पर मोटिवेशनल लेक्चर दिया। चौधरी वंशी लाल यूनिवर्सिटी के कुलपति ने डॉ प्रभाकर को इस बाबत मोमेंटो देकर सम्मानित किया।
उक्त राष्ट्रीय एकीकरण शिविर में जाने वाले केबी कॉलेज से एनएसएस के स्वयं सेवकों में सुमीत सिंह, पीयूष कुमार मंडल, अनूप मजूमदार, मिलन कुमार गुप्ता, सुमीत कुमार सिंह, कुमकुम कुमारी, आंचल कुमारी, शालिनी चौधरी, रिचा प्रजापति, प्रज्ञा कुमारी थे।
एनएसएस स्वयं सेवकों के सम्मान समारोह में कॉलेज के प्राचार्य लक्ष्मी नारायण, प्रोफेसर इंचार्ज गोपाल प्रजापति, डॉ साजन भारती, डॉ नीला पूर्णीमा तिर्की, डॉ शशि कुमार, डॉ अरुण रंजन, डॉ सुशांत बैरा, डॉ विश्वनाथ प्रसाद, कॉलेज कर्मी रविंद्र कुमार दास, सदन राम, रवि यादविंदू, मो. साजिद, शिव चन्द्र झा, संतोष राम, नंदलाल राम आदि उपस्थित थे।
17 total views, 17 views today