चाइल्ड विज़न फाउंडेशन का भव्य समारोह

अक्षम लोगों को दी गई जरूरत की वस्तुएं

प्रहरी संवाददाता/मुंबई। चेंबूर की चाइल्ड विज़न फाउंडेशन (Child Vision Foundation) द्वारा बड़ी संख्या में राज्य (State) के अक्षम व विकलांगों में ट्रय साइकिल, व्हील चेयर, वॉकर्स एल्बो क्रस्चेस, ब्लाइंड स्टीक, हियरिंग ऐड और ऑक्सिलिर्य क्रचेस का वितरण किया गया।

घाटकोपर पूर्व के जावेर बेन पोपटलाल सभागृह में आयोजित वितरण समारोह में अक्षम, विकलांग युवक और युवतियों ने अपने कला का प्रदर्शन किया। इस अवसर पर फाउंडेशन के संस्थापक सूरज गहलोत और संचालक कुमार अभिनव के आलावा बड़ी संख्या में गणमान्य मौजूद थे।

गौरतलब है कि चाइल्ड विज़न फाउंडेशन के उत्कृष्ट कार्यों ने इसे शून्य से शिखर पर पहुंचा दिया है। इस फाउंडेशन को 2016-17 और 2017-18 वर्षों में दो अंतर्राष्ट्रीय पुरस्कार (International Awards) और तीन राष्ट्रीय पुरस्कार  प्राप्त करने पर गर्व हांसिल है।

इन पुरस्कारों में से “स्वास्थ्य क्षेत्र में वैश्विक एनजीओ उत्कृष्टता पुरस्कार”, श्रीलंका सीएसआर नेतृत्व पुरस्कार कैंसर जागरूकता अभियान के लिए सर्वश्रेष्ठ पुरस्कार, शिक्षा और सीखने के लिए सीएमओ एशिया पुरस्कार, गुणवत्ता में समर्थन और सुधार के लिए एबीपी सीएसआर नेतृत्व पुरस्कार का समावेश है।

उल्लेखनीय है कि गैर सरकारी संस्था चाइल्ड विज़न फाउंडेशन ने अक्षम व विकलांगों की मदद के लिए मुंबईकरों से अपील की है कि अपनी क्षमता के अनुसार इन्हें सहयोग दें।

इस अवसर पर सुश्री गौतमी जाधव और दिनेश डोंगरे, समाज कल्याण विभाग- महाराष्ट्र सरकार (Maharashtra Government), देवीदास, संदीप और सिद्धार्थ एमआईडीसी से, भवन निर्माता संजय चौधरी, ट्रस्टी धनंजय वाघमारे मौजूद थे। इस समारोह का संचालन मणी कंदन ने किया।

 181 total views,  2 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *