ग्रामीण डाक सेवक संघ का अनिश्चितकालीन हड़ताल शुरू, माकपा ने दिया समर्थन

दिल्ली में संघ के केंद्रीय नेतृत्व के साथ डीजी पोस्ट सर्विसेज के साथ वार्ता विफल

एस. पी. सक्सेना/लातेहार (झारखंड)। अखिल भारतीय ग्रामीण डांक सेवक संघ का अनिश्चितकालीन हड़ताल 12 दिसंबर से शुरू हो गया। उक्त हड़ताल से डांक सेवा पूरी तरह ठप्प हो गया है।

संघ के प्रमंडलीय संगठन सचिव नित्यानंद सिंह ने कहा कि डांक सेवा संघ के केंद्रीय नेतृत्वकर्ताओं के साथ बीते 11 दिसंबर को दिल्ली में डायरेक्टर जनरल पोस्ट सर्विसेज के साथ वार्ता विफल रहने के कारण हड़ताल करना पड़ रहा है। उन्होंने कहा कि उनकी मांगों पर सरकार सहानुभूति पूर्वक विचार करें। कहा कि अब आंदोलन ही एक मात्र विकल्प है। विवश होकर ग्रामीण डांक सेवक संघ हड़ताल पर है।

इससे डांक सेवा ग्रामीण क्षेत्रों में ठप्प है। डांक विभाग का बैग का अदान प्रदान, दैनिक लेखा जोखा, विभाग द्वारा उपलब्ध कराए गए मोबाइल का उपयोग समेत अन्य दैनिक कार्य पुरी तरह बंद है।
इधर हड़ताल को माकपा ने समर्थन दिया है। माकपा नेता अयुब खान ने 12 दिसंबर को कहा कि डाक कर्मियों की मांग जायज है। केंद्र सरकार इनके मांगों को जल्द पूरा कर डांक सेवको का हड़ताल खत्म कराए।

मांगों में ग्रामीण डाक सेवकों का आठ घंटे का काम पेंशन सहित सभी लाभ प्रदान करने, नियमित कर्मचारियों के समान 12 – 24 एवं 36 वर्ष का लाभ अविलंब लागू करने, ग्रुप बीमा कवरेज को पांच लाख रुपए तक बढ़ाने, विभागीय कर्मचारियों के समान जीडीएस की ग्रेच्युटी में वृद्धि करने, आदि।

180 दिनों तक सवैतनिक छुट्टी को आगे बढ़ाना और उसका नगदी करण करने, भारत सरकार के अन्य सभी योजनाओं एवं कार्यों का कार्य के घंटे में मुल्यांकन कर उस अधार पर समय बढ़ाकर वेतन में वृद्धि करने, टीआरसीए अविलंब समाप्त कर उसके स्थान पर समान कार्य के लिए समान वेतन भुगतान करने, जीडीएस कर्मचारियों का विभागीय अधिकारियों द्वारा अनावश्यक कार्यों का दबाव बनाकर उनका उत्पीड़न बंद करने, सेवाओं को बेहतर करने के लिए सभी शाखा कार्यालय को लैपटॉप, प्रिंटर, ब्रॉडबैण्ड नेटवर्क एवं आधुनिक उपकरण उपलब्ध कराने की मांग शामिल है।

हड़ताल में डाक सेवक संघ के अर्जून प्रसाद, ग्यासुद्दीन खान, नित्यानंद सिंह, सरवर खान, मनोज यादव, ईरफान खान, सुरेश बेक, जय प्रकाश सिंह, प्रकाश उरांव, रामेश्वर सिंह, रीया रचना बेक, सिमरण सिंह, सकिंद्र उरांव, प्रेम प्रताप सिंह, संतोष उरांव, रघुनाथ सिंह, रानी तिर्की, पावित्री उरांव, प्रदीप साव, सुमंत कुमार, सरफराज खान, सौरभ कुमार, रोहित उरांव, सरयू धर लाल भगत, कृत कुमार, कन्हाई यादव, मुकेश प्रसाद, रामू उरांव, वर्षा कुमारी, अनिकेत कुमार समेत दर्जनों हड़ताली डाककर्मी शामिल थे।

 107 total views,  1 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *