सरकार का काम लोगों को बसाना है बेघर करना नहीं-विधायक

विजय कुमार साव/गोमियां (बोकारो)। सरकार का काम बेघरो को बसाना है उन्हें बेघर करना नहीं। उक्त बातें गोमियां विधायक डॉ लंबोदर महतो (Dr Lambodar Mahto) ने 14 दिसंबर को कही।

गोमियां प्रखंड के हद में ससबेडा पूर्वी पंचायत स्थित मून लाइट चौक में 14 दिसंबर को गोमियां विधायक डॉ महतो से वहां के आवासीय कॉलोनी में रहने वाले रहिवासी विधायक से मिले और अपनी आपबीती सुनाई। रहिवासियों ने विधायक से कहा कि वे आवासीय कॉलोनी के आवास में वर्षों से रह रहे हैं।

अब उन्हें आवास खाली करने का नोटिस भेज दिया गया है। अब हमलोग कहाँ रहेंगे। बच्चों का परीक्षा चल रहा है। इससे हमलोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ेगा।

विधायक डॉ महतो ने कहा कि झारखंड आवास बोर्ड द्वारा आवास बोर्ड के आवास में रहने वाले रहिवासियों को आवास खाली करने का जो नोटिस दिया गया है, यह सही नहीं है। रहिवासी इन आवासों में वर्षों से रह रहे हैं। आवास बोर्ड द्वारा इनलोगों का निर्धारित भाड़ा तय कर रह रहे आवासो में उन्हें रहने दिया जाय।

उन्होंने कहा कि इस ठंड के मौसम में लोग कहाँ रहने जाएंगे। विधायक ने कहा कि आवास बोर्ड यहां के रहिवासियों को तंग नहीं करें। उन्हें निर्धारित मासिक व वार्षिक किराया तय कर उसी आवास में रहने दें। उन्होंने कहा कि सरकार का काम लोगों को बसाना है, लेकिन वर्तमान झारखंड सरकार द्वारा उन्हें बेघर किया जा रहा है, जो सही नहीं है।

अगर इसी तरह आवास बोर्ड के आवास में रहने वाले लोगों को तंग किया गया तो आगामी विधानसभा सत्र में इस मामले को वे उठाएंगे। साथ ही इस मुद्दे पर संबंधित अधिकारियों से भी मिलकर बात करेंगे।
जानकारी के अनुसार आइईल स्थित गवर्नमेंट कॉलोनी के आवासो में रहने वाले एक सौ रहिवासियों को एक सप्ताह के अंदर आवास खाली करने का नोटिस दिया गया है। नोटिस मिलने से सभी परेशान हाल हैं।

मौके पर जिप सदस्य डॉ सुरेंद्र राज, आजसू नेता राजेश कुमार विश्वकर्मा व बबलू तिवारी, कुलदीप प्रजापति, राजेश कुमार साव, सर्वानंद श्रीवास्तव, शारदानंद श्रीवास्तव, रविंद्र प्रसाद, सुधीर पांडेय, मो. इकराम आदि उपस्थित थे।

 178 total views,  1 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *