कोविड -19 के बढ़ते मामलों पर ध्यान दे सरकार

केंद्र सरकार के सचिव ने लिखा महाराष्ट्र सरकार को पत्र

प्रहरी संवाददाता/मुंबई। भारत सरकार (Indian Government) के स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय के सचिव राजेश भूषण (Secretary Rajesh Bhushan) ने महाराष्ट्र सरकार के अतिरिक्त मुख्य सचिव डॉ. प्रदीप व्यास को गर्म जोशी से एक पत्र लिखा है। पत्र के अनुसार पिछले 3 महीनों में भारत में कोविड -19 के मामलों की संख्या में निरंतर गिरावट देखी जा रही है।

हालांकि पिछले 1 सप्ताह से कोविड – 19 के मामलों में मामूली वृद्धि देखी जा रही है। आंकड़ों के मुताबिक 27 मई 2022 को सप्ताह के अंत में 15,708 मामले दर्ज किए गए हैं, जो 3 जून 2022 को समाप्त सप्ताह में बढ़ कर 21,055 तक पहुंच गया है।

इससे माना जा रहा है कि साप्ताहिक सकारात्मकता में 0.52 प्रतिशत की वृद्धि हुई है। 27 मई 2022 को सप्ताह के अंत में 3 जून 2022 को यह आंकड़ा 0. 52 प्रतिशत से बढ़ कर 0.73 प्रतिशत हो गया।

मिली जानकारी के अनुसार 3 जून को भारत सरकार के स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय के सचिव राजेश भूषण के पत्र के अनुसार देश के कुछ राज्य ऐसे हैं जो भारत के मामलों में अधिक योगदान की रिपोर्ट कर रहे हैं। संक्रमण के स्थानीय स्तर पर फैलने की संभावना को दर्शाता हैं।

इसलिए, महामारी के खिलाफ लड़ाई में अब तक किए गए लाभ को खोए बिना सार्वजनिक स्वास्थ्य प्रतिक्रियाओं पर जोखिम मूल्यांकन-आधारित दृष्टिकोण का पालन करने की आवश्यकता है।

उन्होंने अपने पत्र में कहा है कि महाराष्ट्र ने सप्ताह के अंत में यानि (27 मई 2022) को 2,471 नए मामलों का उल्लेख किया है, साप्ताहिक नए मामलों में 3 को सप्ताह के अंत में 4,883 नए मामलों की वृद्धि दर्ज की गई है।

3 जून को सप्ताह के अंत में भारत के कुल नए मामलों का आंकड़ा 23.19 प्रतिशत रहा। 2022. राज्य में पिछले सप्ताह सकारात्मकता में भी 1.5 प्रतिशत की वृद्धि देखी गई है।

जिले भर में कोविड -19 स्थिति का विश्लेषण करते हुए, यह देखा गया है कि मुंबई उपनगरीय, मुंबई, ठाणे, पुणे, रायगढ़ और पालघर के 6 जिलों में साप्ताहिक मामलों में वृद्धि दर्ज की गई है। इस लिहाज से राज्य प्रशासन (District Administration) को इस मामले में ध्यान देने की जरूरत है।

राज्य से अनुरोध है कि वह मंत्रालय द्वारा पत्र सं. विभिन्न गतिविधियों में छूट, परीक्षण और निगरानी, नैदानिक प्रबंधन, टीकाकरण, और साक्ष्य-आधारित निर्णय लेने पर अधिक ध्यान दे। राज्य को सलाह दी जाती है कि वे आवश्यक के कार्यान्वयन और निगरानी को जारी रखें।

कोविड-19 के त्वरित और प्रभावी प्रबंधन के लिए उपाय और अनुपालन सुनिश्चित करना जरूरी है। मंत्रालय द्वारा जारी विभिन्न परामर्शों के साथ पांच गुना रणनीति, यानी टेस्ट ट्रैक-ट्रीट-टीकाकरण पर निरंतर ध्यान देना चाहिए।

 175 total views,  1 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *