शहीद चौकीदार के आश्रित को नौकरी व् 50 लाख मुआवजा दे सरकार-खान

एस. पी. सक्सेना/लातेहार (झारखंड)। बीते सप्ताह लातेहार जिला के हद में चंदवा थाना के शहीद चौकीदार के आश्रित को नौकरी व् मुआवजा देने की मांग माकपा नेता अयुब खान ने की है।

माकपा के वरिष्ठ नेता व् कामता के पंचायत समिति सदस्य अयुब खान ने बीते 13 नवंबर को एक प्रेस विज्ञप्ति जारी कर झारखंड सरकार से चंदवा थाना के शहीद चौकीदार स्वर्गीय सदीक अंसारी के परिवार को सरकारी नौकरी, मुआवजा के रूप में 50 लाख की आर्थिक मदद देने और जो बच्चे पढ़ रहे हैं उनकी पढ़ाई का खर्च उठाने की मांग की है।

इस संबंध में खान ने कहा कि बीते 7 नवंबर को लोहरसी पथ में दिन दहाड़े चंदवा थाना के चौकीदार सदीक अंसारी को गोली मारकर हत्या कर दिया गया था। सदीक ने सरकार की ड्यूटी निभाते हुए अपनी जान गंवा दी।

वह अपने पीछे भरा पूरा परिवार छोड़ गए हैं, जिसके भरण पोषण करने वाला वह परिवार में एकलौता सदस्य था। उसके मौत से परिवार के उपर दुखों का पहाड़ टुट पड़ा है।

खान ने कहा कि दु:खद बात है कि इतना कुछ होने पर भी सरकार और सरकार में शामिल दलों के विधायकों, सांसदों ने ऐसी दु’ख की घड़ी में दुखी परिवार की अबतक सुध नहीं ली। कहा कि सरकार में शामिल दलों के विधायकों, सांसदों को सिर्फ वोट से मतलब है। इनकी ऐसी चुप्पी से लगता है कि उन्हें किसी को किसी के दुख दर्द से कोई मतलब नहीं है।

 76 total views,  1 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *