केबी कॉलेज के वरिष्ठ प्राध्यापक बनाये गये गोपाल प्रजापति

एस. पी. सक्सेना/बोकारो। बोकारो जिला के हद में जारंगडीह स्थित कृष्ण बल्लभ महाविधालय (के. बी. कॉलेज) बेरमो के व्याख्याता गोपाल प्रजापति को कॉलेज का वरिष्ठ प्राध्यापक बनाया गया है। इसकी अधिसूचना एक मार्च को कॉलेज के प्राचार्य द्वारा जारी किया गया। उक्त जानकारी के. बी. कॉलेज के मनोविज्ञान विभाग के व्याख्याता एवं मीडिया प्रभारी डॉ प्रभाकर कुमार ने दी।

उन्होंने बताया कि रसायन विज्ञान विभाग के विभागाध्यक्ष गोपाल प्रजापति को वरिष्ठ प्राध्यापक पद की अधिसूचना कॉलेज के प्राचार्य लक्ष्मी नारायण ने कार्यालय आदेश जारी कर दी। प्राचार्य द्वारा जारी आदेश के अनुसार प्रजापति कॉलेज का सभी कार्य प्रोफेसर इंचार्ज चैंबर से संपादित करेंगे।

ज्ञात हो कि, प्रो. गोपाल प्रजापति पूर्व में परीक्षा नियंत्रक की भूमिका मे कार्य कर रहे थे। उनके स्थान पर परीक्षा नियंत्रक का पदभार डॉ साजन भारती को दिया गया। प्रो. गोपाल प्रजापति ने डॉ साजन भारती को परीक्षा नियंत्रक के कुर्सी पर बैठा कर परीक्षा नियंत्रक के पद से मुक्त हुए और अब वे के. बी. कॉलेज बेरमो के वरिष्ठ प्राध्यापक की भूमिका मे हैं।

मौके पर कॉलेज के प्राचार्य लक्ष्मी नारायण समेत प्रो. गोपाल प्रजापति, डॉ आर. पी. पी. सिंह, डॉ अलीशा वंदना लकड़ा, डॉ नीला पूर्णीमा तिर्की, डॉ मधुरा केरकेट्टा, डॉ अरुण कुमार रॉय महतो, डॉ प्रभाकर कुमार, डॉ वासुदेव प्रजापति, डॉ व्यास कुमार, प्रो. अमीत कुमार रवि, प्रो. पी. पी. कुशवाहा, आदि।

प्रो. संजय कुमार दास, डॉ नाज खान, डॉ राजेंद्र प्रसाद, कार्यालय कर्मी रविंद्र कुमार दास, सदन राम, मो. साजिद, रवि कुमार यादविंदु, नंदलाल राम, दीपक कुमार, हरीश नाग, पुरषोत्तम चौधरी, बालेश्वर यादव, करिश्मा, काजल आदि उपस्थित थे। इस अवसर पर कॉलेज के प्राचार्य समेत कॉलेज परिवार के सभी सदस्यों ने वरिष्ठ प्राध्यापक गोपाल प्रजापति एवं परीक्षा नियंत्रक डॉ साजन भारती को साधुवाद दी।

 

 44 total views,  1 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *