मकस कहानिका हिन्दी पत्रिका राजस्थान अध्याय का गूगल मीट संपन्न

एस. पी. सक्सेना/रांची (झारखंड)। आजादी के अमृत महोत्सव के अवसर पर मकस कहानिका हिन्दी पत्रिका के राजस्थान अध्याय द्वारा बीते 13 अगस्त को गूगल मीट पर ऑनलाइन कवि सम्मेलन का भव्य आयोजन किया गया।

कार्यक्रम में मुख्य अतिथि सरोज झा ने मां शारदे का छायाचित्र प्रतिस्थापित किया और छायाचित्र पर माल्यार्पण कर मकस कहानिका हिंदी पत्रिका के प्रधान संपादक ने दीप प्रज्वलित किया। तत्पश्चात कविता राय एवं रामनिवास तिवारी ने सरस्वती वंदना गाकर कार्यक्रम का आरंभ किया। सरस्वती वंदना के पश्चात ज्योति स्वामी ने गणेश स्तुति प्रस्तुत की। श्याम कुँवर भारती द्वारा कर्ण प्रिय शिव भजन की प्रस्तुति की गयी।

ऑनलाइन कार्यक्रम में दीपिका अग्रवाल ने सुन्दर एवं मधुर वाणी में स्वागत गीत गाकर मुख्य अतिथि सरोज झा, विशिष्ट अतिथि सुधीर श्रीवस्तव एवं चिदानंद पांडेय, सभाध्यक्ष श्याम कुँवर भारती का स्वागत किया। यहां उमेश नाग ने स्वागत भाषण प्रस्तुत करते हुए मुख्य अतिथि, विशिष्ठ अतिथि और सभा अध्यक्ष का स्वागत किया।

कार्यक्रम का संचालन कविता राय एवं स्नेहलता पांडेय ने कर शमां बांध कर रखा। करीब 25 से अधिक कवियों/कवयित्रियों ने जम कर काव्य रंग बिखेरे।

जिसमें मुख्य रूप से सुधीर श्रीवास्तव, राम निवास तिवारी आशुकवि, ओमप्रकाश श्रीवास्तव, मीना अग्रवाल, संतोष तोषनीवाल, श्याम कुँवर भारती, स्नेहलता पांडेय, कविता राय, उमेश नाग, अन्नपूर्णा मालवीया “सुभाषिनी”, हरजीत सिंह, जयप्रकाश अग्रवाल, आदि।

भीम सिंह, नीलम झा, जुगेश चंद्र दास, अनुभव छाजेड़, रमाकांत त्रिपाठी, मनोज पांडेय, ओमप्रकाश खरे, लालाराम ब्रजवासी, खालिद हुसैन, अलका जैन आदि ने अपनी अपनी काव्य प्रस्तुति से सबका मन मोह लिया। कार्यक्रम के अंत में ज्योति स्वामी उप सम्पादक ने धन्यवाद ज्ञापित किया। कार्यक्रम देर रात तक चला।

 272 total views,  1 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *