लैंड स्लाइड से गोविंदपुर खदान का इलेक्ट्रिक शॉवेल मिट्टी में दबा

बाइक सवार एक सुरक्षा कर्मी के भी लापता होने की चर्चा

एस. पी. सक्सेना/बोकारो। लगातार भारी बारिश के बाद बोकारो जिला के हद में सीसीएल कथारा क्षेत्र के गोविंदपुर फेस दो परियोजना में लैंड स्लाइड के कारण कोयला उत्पादन में लगी मशीन के दबने की सूचना है। घटना के दौरान एक मोटरसाइकल सवार सीसीएल सुरक्षा कर्मी के लापता होने की चर्चा है।

बताया जाता है कि एक अक्टूबर की दोपहर लगभग 3:30 बजे गोबिंदपुर फेज दो परियोजना खुली खदान क्वारी में ओवर वर्डेन स्लाइडिंग के कारण एक थ्री हंड्रेड इलेक्ट्रिक शॉवेल मशीन मलवे में दब गया। इस हादसे में एक सुरक्षा गार्ड सुबोध कुमार लापता बताया जा रहा है।

घटना की सूचना पाकर क्षेत्र के महाप्रबंधक डी के गुप्ता, परियोजना पदाधिकारी ए के तिवारी, परियोजना अभियंता उत्खनन अभिजीत दत्ता सहित अन्य पदाधिकारी गोविंदपुर परियोजना पहुंचे और घटना का जायजा लिया।

ज्ञात हो कि पिछले दो दिनों से लगातार हो रही मूसलाधार बारिश के कारण गोबिंदपुर फेज दो खुली खदान में पानी भर गया है। जिसके कारण कई मशीन भी डूब गए हैं। इस क्रम में बारिश रुकने के बाद नीचे क्वारी का ओवर वर्डेन स्लाइड कर गया, जिससे मिट्टी व् पत्थर का मलबा मशीन पर आ गया, जबकि एक सुरक्षा गार्ड सुबोध कुमार लापता हो गया।

जबकि लापता सुरक्षा कर्मी का बाइक परियोजना में हीं पाया गया है। विभागीय स्तर पर उसकी खोज की जा रही है, मगर समाचार प्रेषण तक उसका कोई सुराग नहीं मिल पाया है। घटना के बाद लापता सुरक्षा कर्मी का पुत्र जीरो पॉइंट पहुंच कर संबंधित पदाधिकारी से अपने पिता के बारे में जानकारी प्राप्त करने की कोशिश में लगा है। लापता सुबोध स्वांग न्यू माइनस कॉलोनी में रहता है।

इस संबंध में पुछे जाने पर परियोजना अभियंता अभिजीत दत्ता ने बताया कि उक्त घटना में मलबे में दबा मशीन सर्वे ऑफ है। उन्होंने बताया कि घटना के बाद रेसक्यू टीम द्वारा राहत कार्य चलाया जा रहा है। उन्होंने इस घटना में किसी के हताहत होने से साफ इंकार किया है।

 99 total views,  1 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *