जीएम ने हायर वेहिकल एसोसिएशन के पदाधिकारियों के साथ की बैठक

वाहन मालिकों को निर्धारित समय पर होगा राशि का भुगतान-जीएम

प्रहरी संवाददाता/फुसरो (बोकारो)। बोकारो जिला (Bokaro district) के हद में सीसीएल ढोरी क्षेत्र के महाप्रबंधक कार्यालय सभागार मे 8 अप्रैल को ढोरी जीएम मनोज कुमार अग्रवाल (GM Manoj Kumar Agrawal) ने हायर वेहिकल एसोसिएशन पदाधिकारियों के साथ बैठक किया। बैठक में मुख्य रूप से वाहन मालिकों की समस्या पर चर्चा की गई।

बैठक (Meeting) में वाहन मालिकों ने समय पर बिल पेमेंट, गाड़ी मेनटेनेंस के लिए समय आदि समस्याओं को रखा। जीएम अग्रवाल ने कहा कि गाड़ियों का लॉग बुक बिल जमा करने के बाद 10 दिनों में संबंधित अधिकारी भुगतान कर दें। उन्होंने कहा कि प्रक्षेत्र का कोयला उत्पादन में हायर वेहिकल मालिकों का अहम योगदान रहा है।

संबंधित अधिकारियों को निर्देश देते हुए जीएम अग्रवाल ने कहा कि किसी भी वाहन मालिक को किसी तरह का कोई परेशानी नहीं हो। इसका पूरा ख्याल रखा जाए। बैठक में उपस्थित क्षेत्रीय प्रबंधक विद्युत एवं यांत्रिक जयशंकर प्रसाद ने कहा कि पुराने टेंडर का समय अब समाप्त हो रहा है। अब नए टेंडर में कुछ नियम का बदलाव हो सकता है।

बैठक में जीएम आपरेशन मेराज अहमद, क्षेत्रीय प्रबंधक उत्खनन आरके सिंह, क्षेत्रीय प्रबंधक कार्मिक एवं प्रशासन प्रतुल कुमार, सैकत चटर्जी, संजय कुमार सिंह, अखिल उज्जवल, निर्मल नायक सहित वाहन मालिक ओम शंकर सिंह, प्रशांत कुमार, राजेश कुमार सिंह, सुनील कुमार श्रीवास्तव, नागेन्द्र सिंह, अशोक सिंह आदि शामिल थे।

 132 total views,  1 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *