जीआरपी के सहयोग से छात्राओं ने किया नुक्कड़ नाटक

मुश्ताक खान/मुंबई। छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस (वी टी) स्टेशन परिसर में मंगलवार को जीआरपी के सहयोग से एस.एन.डी.टी महिला महाविद्यालय चर्च गेट के फर्स्ट ईयर और सेकेण्ड ईयर की करीब 70 छात्राओं ने जन जागरूकता अभियान चलाया।

इस अभियान में रेलवे की संपत्ति को सुरक्षित रखना और खुद की सुरक्षा के मुद्दे पर नुक्कड़ नाटक के जरिये आम लोगों व रेल यात्रियों को संदेश देने की कोशिश की। कॉलेज की छात्राओं ने खुद की सुरक्षा पर अधिक जोर दिया। इस अवसर पर जीआरपी के डीसीपी मनोज पाटील के अलावा बड़ी संख्या में जवान मौजूद थे।

गौरतलब है की मौजूदा समय में बढ़ते अपराध और अपराधियों की संख्या में लगातार इजाफा को देखते हुए एस.एन.डी.टी महिला महाविद्यालय चर्च गेट की छात्राओं नुक्कड़ नाटक के जरिये मुंबईकरों को सुरक्षति रहने का सन्देश दिया।

छात्राओं ने रेल पटरी पार करने वालों के साथ-साथ बिना टिकट यात्रा करने वालों को भी संदेश दिया है। इस अवसर पर जीआरपी के डीसीपी मनोज पाटील (DCP Manoj Patil), पीआई सचिन मोरे के अलावा दल के अन्य जवान मौजूद थे।

वहीं एस एन डी टी कॉलेज के निदेशक डॉ. प्रभाकर चव्हाण, मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी मेहुल खाले, डॉ. हेमांगी कडले, डॉ. रेणुका सोनवणे आदि मौजूद थीं। छात्राओं के नुक्कड़ नाटक को देखने और उससे सिख लेने वाले बड़ीसंख्या में मुम्बईकर भी मौजूद थे।

 213 total views,  2 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *