घेरा डालो डेरा डालो आंदोलन 6ठे दिन जारी, प्रशासन उदासीन-बंदना सिंह

आंदोलन को मजबूती देने सड़क पर उतरेंगे आइसा, इनौस, ऐपवा, किसान महासभा, खेग्रामस कार्यकर्ता-आशिफ होदा

एस.पी.सक्सेना/समस्तीपुर(बिहार)। समस्तीपुर जिला (Samastipur district) के हद में ताजपुर प्रखंड (Tajpur block) के पांडे पोखर उड़ाही मामले में 9 लाख रूपये फर्जीवाड़ा में एफआईआर दर्ज करने समेत अन्य मांगों को लेकर 16 दिसंबर से ताजपुर प्रखंड मुख्यालय पर शुरू भाकपा माले का घेरा डालो डेरा डालो आंदोलन भीषण ठंड के बावजूद 21 दिसंबर को छठे दिन भी अनवरत जारी रहा। मौके पर जुटे कार्यकर्ताओं द्वारा एक सभा का आयोजन किया गया। अध्यक्षता प्रखंड सचिव सुरेंद्र प्रसाद सिंह ने किया। इस अवसर पर माले नेता नौशाद तौहीदी, मो. एजाज, अरशद कमाल बबलू, ब्रह्मदेव प्रसाद सिंह, राजदेव प्रसाद सिंह, संजय शर्मा, धर्मेंद्र पासवान, बासुदेव राय, मो. गुलाब, मनोज साह, मुकेश कुमार गुप्ता, जीतेंद्र सहनी, मो. सदीक, शंकर सिंह, मनोज कुमार सिंह, अनीता देवी, सोनिया देवी, नीलम देवी आदि ने सभा को संबोधित किया।
ऐपवा जिलाध्यक्ष बंदना सिंह ने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि फर्जीवाड़ा का मामला तमाम सबूत के साथ प्रशासन के सामने है लेकिन प्रशासन फर्जीवाड़ा के आरोपियों पर एफआईआर करने से कतरा रही है। क्योंकि फर्जीवाड़ा के आरोपी सत्ताधारी पार्टी भाजपा के नेता भी हैं। उन्होंने कहा कि एफआईआर दर्ज होने तक आंदोलन जारी रहेगा। इनौस जिला सचिव आसिफ होदा ने कहा कि प्रशासन बिल्कुल उदासीन है। इस उदासीनता के खिलाफ ऐपवा, इनौस, आइसा, किसान महासभा, खेग्रामस आदि संगठन के कार्यकर्ता सड़क पर उतरकर प्रतिदिन प्रदर्शन, पूतला दहन, जुलूस आदि के माध्यम से घेरा डालो डेरा डालो आंदोलन को मजबूत बनाएंगे। उन्होंने कहा कि एफआईआर दर्ज होने तक आंदोलन जारी रहेगा।
प्रखंड सचिव सुरेन्द्र प्रसाद सिंह ने ताजपुरवासियों से इस आंदोलन में भाग लेकर सफल बनाने की अपील की, ताकि आने वाले दिनों में किसी भी जनप्रतिनिधि को विकास राशि फर्जीवाड़ा करने से पहले सौ बार सोचना पड़े।

 425 total views,  1 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *