कला कुंज रंग महोत्सव पर घरवाली नाटक का मंचन

एस. पी. सक्सेना/पटना (बिहार)। बिहार की राजधानी पटना के कालिदास रंगालय पेक्षागृह में कला कुंज रंग महोत्सव – 2023 के तहत 30 अगस्त की संध्या घरवाली नाटक का मंचन किया गया।

उक्त जानकारी देते हुए कलाकार साझा संघ के सचिव व् चर्चित टीवी कलाकार मनीष महीवाल ने बताया कि कला-कुंज पटना द्वारा हास्य एवं व्यंग से भरपूर नाटक घरवाली सतीश डे लिखित एवं डॉ ओम कपूर निर्देशित है। जिसका उद्घाटन प्रसिद्ध चिकित्सक एवं समाजसेवी डॉ दीवाकर तेजस्वी, पूर्व केन्द्र निदेशक आकाशवाणी पटना के डॉ किशोर सिन्हा एवं सचिव सर्वोच्च मानवाधिकार संरक्षण बिहार के डॉ जितेन्द्र कुमार ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया।

महीवाल ने बताया कि नाटक घरवाली की कथावस्तु में महंगाई की मार से त्रस्त एक मध्यम वर्गीय परिवार के दर्द और व्यथा को दर्शाया गया है। साथ ही उक्त नाटक लागातार बढ़ती जनसंख्या के दुष्प्रभाव और इन से जनित सामाजिक विद्रुपताओं पर भी करारा चोट करता है। हास्य एवं व्यंग के संवादों से लवरेज इस नाटक के माध्यम से समाज में फैली जनसंख्या विस्फोट को रोक सकने में सफल रहा है।

महीवाल के अनुसार स्वतंत्रता प्राप्ति के बाद देशवासियों ने विकास का जैसा सपना देखा वो पूरा नही हो पाया। बढ़ती आवादी ने विकास के पहिए को धीमा कर दिया। बढ़ती जनसंख्या के कारण कई और समस्याए देश के सामने आई।

नाटक में इसी पहलू को हास्य और व्यंग की चटनी में लपेट कर पेश किया गया जो काफी सराहनीय रहा। उन्होंने बताया कि घरवाली नाटक के माध्यम से डॉ ओम कपूर का यह प्रयास सार्थकता प्रदान करती है और समाज को एक सुखद संदेश देकर अपनी प्रस्तुति को सफल बनाया है।

नाटक में अभिनय करने वाले कलाकारों में सूरज की भूमिका में राहुल पाठक, दीपक की भूमिका में डॉ ओम कपूर, चांद मोहन, राम लखन सिंह, रौशन लाल, लक्ष्मण राम, करामात अलि, आशिष दीक्षित, फकरुद्दीन, कौशल चन्द्र, गंगाधर, प्रदुमन कुमार ने अपने जीवंत अभिनय से दर्शकों को अंत तक बांधे रखा, जबकि प्रकाश परिकल्पना राजवीर गुंजन एवं संगीत संयोजन राहुल पाठक का था। कुल मिलाकर कला-कुज पटना की यह प्रस्तुति सफल रही।

 214 total views,  1 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *