विस्थापित बचाओ महारैली का महाप्रबंधक कार्यालय पर घरना-प्रदर्शन

एन. के. सिंह/फुसरो (बोकारो)। बोकारो जिला (Bokaro District) के हद में फुसरो नप के सीसीएल ढोरी क्षेत्रीय महाप्रबंधक कार्यालय के समीप 26 जुलाई को विस्थापित बचाओ महारैली द्वारा घरना-प्रदर्शन किया गया। धरना-प्रदर्शन में सौ से अधिक आसपास के विस्थापित शामिल हुए।

इस अवसर पर विस्थापित नेता लखन लाल महतो, काशीनाथ सिंह, विनोद महतो एवं काशीनाथ केवट ने कहा कि सीसीएल प्रबंधन मनमानी रवैया अपनाकर विस्थापितों के साथ शोषण कर रहा है। वक्ताओं ने कहा के प्रबंधन ग्रामीणों की जमीन अधिग्रहित की है, लेकिन आज तक उन्हें नौकरी, पुनर्वास और मुआवजा नहीं मिला है।

कहा कि आज विस्थापितों के बच्चे रोजगार के लिए दर-दर भटक रहे हैं। यहां वक्ताओं ने पिछरी खदान के विस्थापितों को नौकरी एवं 2013 के भूमि अधिग्रहण कानून के अनुसार अधिग्रहीत जमीन का वर्तमान बाजार दर का चार गुणा मुआवजा और समुचित पुनर्वास की व्यवस्था करने, पिछरी व अंगवाली कोलियरी चालू करने की बात कही।

कहा कि विस्थापितों को आउटसोर्सिंग कंपनियों में रोजगार देना होगा। यदि ऐसा नहीं हुआ तो अब यहां के विस्थापित करो या मरो की तर्ज पर भीषण संघर्ष करेंगे।

इससे पूर्व हिन्दुस्तान पुल फुसरो से ढोरी जीएम कार्यालय तक जुलूस निकालकर प्रबंधन का विरोध किया गया। मौके पर सूरज महतो, सूरज पासवान, धनेश्वर महतो, डॉ दशरथ महतो, चंदन राम, जानकी चौधरी, हरखलाल महतो, मनोज सिंह, चुनीलाल केवट, ईश्वर प्रजापति, कमलेश महतो, जगदीश महतो, चंदन, लालमोहन महतो सहित काफी संख्या में महिला -पुरुष उपस्थित थे।

 209 total views,  1 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *