स्वयं सहायता समूहों का कराएं क्रेडिट लिंकेज-डीडीसी

बियाडा भवन में जेएसएलपीएस व् मनरेगा कन्वर्जेंस संचालित योजनाओं की समीक्षा

एस. पी. सक्सेना/बोकारो। बियाडा भवन सभागार में 22 दिसंबर को उप विकास आयुक्त (डीडीसी) कीर्तीश्री ने झारखंड स्टेट लाइवलीहूड प्रमोशन सोसाइटी (जेएसएलपीएस) एवं मनरेगा कन्वर्जेंस के तहत संचालित योजनाओं के प्रगति कार्य की बिंदुवार समीक्षा बैठक की।

समीक्षा बैठक क्रम में डीडीसी कीर्तीश्री ने स्वयं सहायता समूह (एसएचजी) को क्रेडिट लिंकेज करने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि ऐसे एसएचजी जिनका छह माह पूर्व निर्माण अथवा गठन किया गया है, उनका क्रेडिट लिंकेज कराएं। बैंकों में लंबित आवेदनों को भी निस्तारित करने का उन्होंने निर्देश दिया।

उन्होंने इनहेंस लिकेंज में एसएचजी को जागरूक करते हुए अधिक से अधिक एसएचजी को लाभान्वित करने, इसे बीमा पॉलिसी एवं पेंशन स्कीम से जोड़ने को कहा। उत्पादन समूह हेतु उचित मार्केटिंग की व्यवस्था तथा उन्हें अन्य सुविधाओं को देने के संबंध में भी चर्चा किया।

इस अवसर पर डीडीसी ने दिन दयाल उपाध्याय ग्रामीण कौशल योजना (डीडायूजीकेवाई) में नवयुवकों को कौशल विकास से जोड़ने के संबंध में समीक्षा की। मनरेगा के तहत दीदी बाड़ी योजना एवं बागवानी योजना में एसएचजी दीदीओं को समय पर बीज, प्रशिक्षण एवं अन्य सुविधाओं को उपलब्ध कराने का निर्देश दिया।

मनरेगा के सभी प्रखंड कार्यक्रम पदाधिकारी को जिला पशुपालन पदाधिकारी, बोकारो द्वारा दिए गये सूची के अनुरूप मुख्यमंत्री पशुधन योजना अंतर्गत शेड निर्माण की शत प्रतिशत योजनाओं को स्वीकृत एवं ऑन गोइंग करने का निर्देश दिया।

समीक्षा क्रम में उप विकास आयुक्त ने पलास मार्ट को विकसित करने तथा प्रोड्यूसर ग्रुप हेतु विभिन्न प्रकार के प्रासेसिंग यूनिट का निर्माण कराने के विषय पर भी समीक्षा कर जरूरी दिशा निर्देश दिया। 15वें. वित्त के तहत लघु सिंचाई लगाने हेतु लाभुक समिति के गठन के पूर्व स्थल भ्रमण तथा लाभुक समिति के गठन में सहयोग हेतु सभी बीपीएम, जेएसएलपीएस को निर्देशित किया।

बैठक में नोडल पदाधिकारी मनरेगा, डीपीएम जेएसएलपीएस, डीपीएम जोहार परियोजना, डीपीएम जिला परिषद, जीआईएस विशेषज्ञ, सभी प्रखंड कार्यक्रम पदाधिकारी एवं सभी बीएमएम जेएसएलपीएस समेत अन्य उपस्थित थे।

 144 total views,  1 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *