सामान्य प्रेक्षक ने विभिन्न कोषांगों का किया औचक निरीक्षण

एमसीएमसी कोषांग में प्रतिनियुक्त कर्मी पेड न्यूज पर पैनी नज़र बनाए रखें-सामान्य प्रेक्षक
एस.पी.सक्सेना/बोकारो(Bokaro)। बेरमो विधानसभा उपचुनाव हेतु सामान्य प्रेक्षक राजेंद्र किशन (भारतीय प्रशासनिक सेवा) द्वारा 20 अक्टूबर को विभिन्न कोषांगों का औचक निरीक्षण किया गया।
सबसे पहले उन्होंने सामान्य प्रेक्षक एमसीएमसी, मीडिया एवं स्वीप कोषांग का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान सामान्य प्रेक्षक किशन ने एमसीएमसी कोषांग के नोडल पदाधिकारी -सह- जिला जनसंपर्क पदाधिकारी राहुल कुमार भारती को एमसीएमसी कोषांग में प्रतिनियुक्त कर्मियों को पेड न्यूज पर पैनी नज़र रखने को कहा। साथ ही चुनाव में लड़ रहे सभी उम्मीदवारों के सोशल मीडिया जैसे- फेसबुक, इंस्ट्राग्राम, यूट्यूब एवं व्हाट्सएप सहित अन्य पर शेयर किए जा रहे चुनाव सम्बन्धी विषय-वस्तु का संकलन कर प्रतिदिन शाम तक रिपोर्ट भेजने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि मीडिया कोषांग में दैनिक समाचार पत्रों का संकलन कर जरूरी समाचार के मुख्य बिंदु पर विशेष ध्यान देने की आवश्यकता है। पोस्टल बैलेट कोषांग का निरीक्षण के दौरान सामान्य प्रेक्षक राजेंद्र किशन ने नोडल पदाधिकारी मनीष वत्स को निर्देश दिया तथा सभी दिव्यांगों एवं 80 वर्ष से अधिक उम्र वाले मतदाताओं के साथ पोस्टल बैलेट मतदान कर्मी को जोड़ते हुए उनका प्रशिक्षण करने को कहा। साथ ही पोस्टल बैलेट चुनाव की तैयारी का जायजा लिया। ज्ञातव्य हो कि पीडब्ल्यूडी वोटर्स एवं 80 वर्ष से अधिक उम्र के वोटर्स दोनों मिलाकर बेरमो विधानसभा क्षेत्र में कुल 7507 मतदाता है। जिसमें 2633 मतदाता पोस्टल बैलेट से आगामी चुनाव में मतदान करेंगे।
वोटर हेल्पलाइन कोषांग निरीक्षण के दौरान सामान्य प्रेक्षक किशन द्वारा वोटर हेल्पलाइन कोषांग की कार्य प्रणाली के बारे में जानकारी ली तथा चुनाव से सम्बंधित कॉल रेकॉर्ड को देखा तथा आदर्श आचार संहिता को लागू होने के बाद से आने वाले सभी फोन कॉल की प्रकृति के बारे में जाना। निर्वाचन संबंधी कोई भी समस्या हो तो 1950 डायल कर जानकारी हासिल करें। जिला नियंत्रण कक्ष का निरीक्षण के दौरान सामान्य प्रेक्षक किशन ने टोल फ्री नंबर 100 एवं जिला नियंत्रण कक्ष का नंबर 06542-223474 की जानकारी आमलोगों को कराने का निर्देश दिया ताकि चुनाव से सम्बंधित बेरमो विधानसभा क्षेत्र से जानकारी मिल सके। उन्होंने आदर्श आचार संहिता लागू होने से लेकर अबतक कितने शिकायत या चुनाव सम्बन्धी मामले आये है उसकी जानकारी भी लिया।
सी-विजिल कोषांग का निरीक्षण के दौरान सामान्य प्रेक्षक राजेंद्र किशन ने आदर्श आचार संहिता उल्लंघन का मामला प्रकाश में आये तो सी-विजिल एप्प के माध्यम से शिकायत करने की बात कही। उन्होंने उप निर्वाचन पदाधिकारी विवेक कुमार सुमन को कहा कि जिला स्तरीय पदाधिकारी, प्रखंड स्तरीय पदाधिकारी एवं चुनाव कार्य मे लगे सभी कर्मियों को सी-विजिल एप्प डाउनलोड कर इसकी जानकारी भी आमलोगों तक प्रचार-प्रसार के माध्यम से उपलब्ध कराने को कहा। उन्होंने निरंतर क्षेत्र भ्रमण कर आम नागरिकों को सी-विजिल एप्प डाउनलोड कराने को कहा। कहीं भी चुनाव से सम्बंधित कोई मामला दिखे तो तुरंत शिकायत दर्ज कराए। उन्होंने कहा कि पारदर्शी तरीके से निर्वाचन कार्य को अंजाम दिया जाएगा।
निरीक्षण के दौरान वरीय निर्वाचन पदाधिकारी -सह- उप विकास आयुक्त जयकिशोर प्रसाद, उप निर्वाचन पदाधिकारी विवेक कुमार सुमन, सहायक निदेशक सामाजिक सुरक्षा रविशंकर मिश्रा, आपदा प्रबंधन पदाधिकारी शक्ति कुमार, नोडल पदाधिकारी एमसीएमसी/मीडिया/स्वीप कोषांग -सह- जिला जनसंपर्क पदाधिकारी राहुल कुमार भारती, नोडल पदाधिकारी पोस्टल बैलेट कोषांग -सह- कार्यपालक दण्डाधिकारी मनीष वत्स सहित अन्य उपस्थित थे।
विशेष संवाददाता/

 157 total views,  1 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *