महाप्रबंधक ने किया भगवान ब‍िरसा मुंडा की प्रत‍िमा का अनावरण

एन. के. सिंह/फुसरो (बोकारो)। बोकारो जिला के हद में करगली गेट स्थित दुर्गा मंडप के समीप भगवान बिरसा मुंडा की लगभग 7 फीट ऊंची प्रतिमा का अनावरण 15 नवंबर को बीएंडके क्षेत्र के महाप्रबंधक एम कोटेश्वर राव (General Manager M Koteshwer Rao) ने किया। उन्होंने क्षेत्रवासियों को बधाई देते हुए समाज के गौरव बिरसा मुंडा का स्मरण कर उनकी मूर्ति पर पुष्पहार अर्पित किया।

इस अवसर पर जीएम राव ने कहा कि भगवान बिरसा ने अंग्रेजों द्वारा लागू की गयी जमींदारी प्रथा और राजस्व-व्यवस्था के खिलाफ लड़ाई छेड़ी थी। यह सिर्फ विद्रोह नहीं था, बल्कि यह आदिवासी अस्मिता, स्वायत्तता और संस्कृति को बचाने के लिए संग्राम था। महज 25 साल की उम्र में मातृ-भूमि के लिए शहीद होकर उन्होंने अंग्रेजों के खिलाफ लड़ाई को उद्वेलित किया।

भगवान बिरसा के संघर्ष और बलिदान की वजह से उन्हें आज हम धरती आबा के नाम से पूजते हैं। उन्होंने उपस्थित जनों से भगवान बिरसा के आदर्शों को अपने जीवन में उतारने की अपील किया।

कार्यक्रम की अध्यक्षता श्रमिक नेता गजेन्द्र प्रसाद सिंह ने किया। मौके पर पीओ राकेश सत्यार्थी, एसओ (पी) राजीव कुमार, एएफएम ज्ञानेंदू चौबे, एसओ (पीएंडपी) एसके झा, डॉ एसके भारतीय, श्रमिक नेता गिरिजा शंकर पांडेय, रविंद्र कुमार मिश्रा, देवतानंद दूबे, किशोर कुमार, विजय भोई, इनमोसा नेता विजय कुमार सिंह, भाई प्रमोद सिंह, दिनेश सिंह, सुबोध सिंह पवार, आदि।

वीरेंद्र सिंह, पूर्व मुखिया ललन सिंह, वार्ड पार्षद रश्मि सिंह, कुट्टू सिंह, संतोष ओझा, अशोक सिंह सहित दर्जनों गणमान्य जनों ने भी माल्यार्पण कर धरती आबा भगवान बिरसा को श्रद्धांजलि अर्पित की।

 130 total views,  1 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *