महाप्रबंधक ने एसीसी सदस्यों के साथ की बैठक

एन. के. सिंह/फुसरो (बोकारो)। बोकारो जिला के हद में सीसीएल ढोरी महाप्रबंधक कार्यालय सभागार में क्षेत्रीय प्रबंधन और संयुक्त सलाहकार समिति सदस्यों की बैठक 17 अप्रैल को आयोजित किया गया।अध्यक्षता महाप्रबंधक मनोज कुमार अग्रवाल ने की।

बैठक में जीएम अग्रवाल ने कहा कि सीसीएल मुख्यालय रांची द्वारा संडे डूयटी के खर्च पर कटौती का निर्देश दिया गया है। इसका असर सीसीएल के सभी एरिया में काम करने वाले कोयला कर्मचारियों के संडे ड्यूटी पर पड़ेगा। कर्मचारियों के संडे डूयटी का बजट लगातार बढ़ते जा रहा है।

इसे देखते हुए कोल इंडिया प्रबंधन की ओर से संडे ड्यूटी पर रोक का सख्ती से पालन करने को कहा गया है। उन्होंने कहा कि प्रबंधन उत्पादन लागत कम करने के लिए लगातार प्रयासरत है। ढोरी एरिया में संडे डूयटी का पेमेंट पिछले साल बजट से 8.5 करोड अधिक भुगतान किया गया है।

वहीं यूनियन नेताओ का कहना है कि कोल प्रबंधन ने इस तरह का आदेश पहले भी जारी किया था। लेकिन स्थानीय प्रबंधन इसका उल्लंघन करने लगे हैं। अधिकारी कर्मचारियों का चेहरा देख ड्यूटी प्रदान करते है। कहा कि कोयला उत्पादन का ग्राफ बढ़ रहा है तो सुविधाओं में कटौती क्यों की जा रही है।

ढोरी क्षेत्र के अधिकतर कोयला मजदूर पेयजल, बिजली, जर्जर आवास, गंदगी आदि की समस्या से त्रस्त है। कहा कि मजदूरों के बदौलत ही ढोरी एरिया उत्पादन लक्ष्य को प्राप्त कर मुनाफा अर्जित करता है। इसके बावजूद मजदूरों को वाजिब सुविधाओं से वंचित रखा जाता है।

बैठक में क्षेत्र के महाप्रबंधक अग्रवाल के अलावा क्षेत्रीय प्रबंधक कार्मिक एवं प्रशासन प्रतुल कुमार, एसडीओसीएम के परियोजना पदाधिकारी अरविंद झा, पीओ कुमार सौरभ, महाप्रबंधक विद्युत एवं यांत्रिक जयशंकर प्रसाद, एसओ (एक्स) यू के पासवान, एएफओ राजीव कुमार, कार्मिक प्रबंधक सुरेश सिंह, डाक्टर आर एन झा, यूनियन प्रतिनिधि विकास सिंह, आर उनेश, भीम महतो, बैजनाथ महतो,अविनाश सिंह, महेंद्र चौधरी आदि मुख्य रूप से उपस्थित थे।

 147 total views,  1 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *