महाप्रबंधक ने किया वाशरी का औचक निरीक्षण

एस. पी. सक्सेना/बोकारो। सीसीएल कथारा क्षेत्र (CCL Kathara Area) के महाप्रबंधक हर्षद दातार ने 12 जुलाई को कथारा कोल वाशरी का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के क्रम में उन्होंने कैंटीन, आरएलबी, थिकनर, रिजेक्ट, स्लरी पोंड आदि की गहनता से जांच की।

कथारा वाशरी निरीक्षण के क्रम में महाप्रबंधक दातार सबसे पहले वाशरी स्क्रैप यार्ड तथा स्टोर का निरीक्षण किया। इसके बाद वे थिकनर पहुंचे, जहां उन्होंने वाशरी में स्थित तीनों थिकनर के विषय में परियोजना पदाधिकारी उमेश कुमार से वस्तु स्थिति की जानकारी ली।

उन्हें बताया गया कि तीन थिकनर में एक थिकनर पूरी तरह स्लरी से भरा है, जिसे निकालने की आवश्यकता है। जीएम को बताया गया कि उक्त थिकनर में कम से कम 8 से 10 हजार टन स्लरी स्टॉक है। साथ ही जीएम (General manager) को बताया गया कि यहां प्लांट के भीतर भी स्लरी भरा है, जिसका कोई आंकड़ा नहीं है।

यहां से वे कैंटीन पहुंचे, जहां उन्होंने कैंटीन की साफ सफाई की व्यवस्था का जायजा लिया। जीएम यहां हीटर तथा कोयले की मदद से बन रहे भोजन आदि को देखकर पीओ को निर्देश दिया कि कोयला और हीटर के प्रयोग बंद करें। इसके बदले कमर्शियल गैस लगाया जाए।

निरिक्षण के क्रम में जीएम आरएलबी सेक्शन तथा रॉ-कोल का निरीक्षण किया, साथ ही वस्तुस्थिति की जानकारी लेकर पीओ को आवश्यक निर्देश दिया। यहां से वे रिजेक्ट पॉइंट तथा स्लरी पॉइंट गए। यहां उन्होंने स्टॉक का आकलन कर पीओ उमेश कुमार से विस्तृत जानकारी ली।

इस अवसर पर क्षेत्रीय अधिकारी सर्वेक्षण कुमार राकेश चंद्र, वाशरी के प्रबंधक सूर्य भूषण सहित यूनियन नेता दिलीप कुमार, सर्वजीत कुमार पांडेय आदि उपस्थित थे।

 166 total views,  2 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *