विजय कुमार साव/गोमियां (बोकारो)। झारखंड में होनेवाले विधानसभा चुनाव को लेकर माकपा की जेनरल बॉडी (जीबी) बैठक का आयोजन बीते 26 अक्टूबर को पार्टी कार्यालय गोमियां में आयोजित किया गया। बैठक में माकपा राज्य सचिव मंडल के सदस्य मुख्य रूप से मौजूद थे।
जानकारी के अनुसार माकपा गोमियां प्रखंड कमेटी की जीबी बैठक पार्टी कार्यालय में विनय महतो की अध्यक्षता में आयोजित किया गया। इस जीबी बैठक में माकपा लोकल कमेटी के सचिव विनय स्वर्णकार ने रिपोर्ट पेश किया। बैठक में उपस्थित माकपा राज्य सचिव मंडल सदस्य रामचंद्र ठाकुर ने कहा कि हमारी पार्टी राज्य में नौ सीटों पर चुनाव लड़ रही है। इन नौ सीटों के अलावा वामदल लगभग 22 से 25 सीटों पर चुनाव लड़ रहे हैं।
वामदल के अतिरिक्त जिन सीटों पर माकपा या अन्य वामदलों का उम्मीदवार नहीं है वहां पर हमारी पार्टी पूरे राज्य में बीजेपी एवं आजसू गठबंधन को हराने के लिए काम करेगी। उन्होंने कहा कि इस चुनाव में हमारी पार्टी ने जनता को नारा दिया है की माकपा समेत वामदलों की ताकत को मजबूत किया जाए। बहुत जल्द पार्टी की राज्य सचिव मंडल की बैठक संपन्न होने वाली है। बैठक में यह तय होगा कि जिन सीटों पर वामदलों के उम्मीदवार नहीं है वहां हमें किन्हें समर्थन करना है।
बैठक में मौजूद पार्टी के जिला सचिव मंडल सदस्य प्रदीप कुमार विश्वास, श्याम सुंदर महतो एवं जिला कमेटी सदस्य राकेश कुमार ने संयुक्त रूप से कहा कि यह चुनाव झारखंड की जनता के लिए एक महत्वपूर्ण चुनाव है। कहा गया कि आज झारखंड में जमीन का मुद्दा, रोजगार का मुद्दा, विस्थापन का मुद्दा एवं पलायन सबसे बड़ा मुद्दा बन चुका है।
विधानसभा के अंदर इन मुद्दों को उठाने के लिए वामदलों के प्रतिनिधित्व का जाना जरूरी है। पार्टी जल्द ही आगामी विधानसभा के संबंध में अपना रुख स्पष्ट करेगी। बहुत जल्द ही पार्टी की बोकारो जिला कमेटी की बैठक में जिला के सभी विधानसभा सीटों की आगामी चुनावी रणनीति की घोषणा होगी। उक्त बैठक में दर्जनों कार्यकर्ता मौजूद थे।
64 total views, 1 views today