नि:शुल्क होम्योपैथी शिविर में गायत्री परिवार ने किया 250 का इलाज

एस.पी.सक्सेना/बोकारो। बोकारो जिला (Bokaro district) के हद में गोमियां प्रखंड (Gomian block) के चतरो चट्टी पंचायत स्थित कतवारी गांव के उत्क्रमित मध्य विद्यालय के प्रांगण में 28 दिसंबर को नि:शुल्क होम्योपैथी चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में आसपास के 250 से अधिक रहिवासियों ने अपना इलाज कराया।
गायत्री ज्ञान मंदिर कथारा के सौजन्य से कतवारी में आयोजित शिविर का उद्घाटन विधिवत गायत्री मंत्र जाप एवं चतरो चट्टी थाना प्रभारी विवेक कुमार तिवारी ने दीप प्रज्जवलन कर किया। इस शिविर में होमियो पैथ के डॉ डी. कुमार एवं दंत चिकित्सक डॉ मनीष कुमार सिन्हा एवं डॉ केशव कुमार प्रजापति ने मरीजों का शुगर का जाँच किया। जाँच शिविर में गाँव के 250 महिला एवं पुरुषों ने विभिन्न प्रकार के रोगों का इलाज करवाया। इस कार्यक्रम में क्षेत्र के अनेकों गणमान्य नागरिक एवं युवाओं ने बढ़ चढ़कर भागीदारी निभाया। चतरो चट्टी के मुखिया पति महादेव महतो ने गायत्री परिवार एवं डॉक्टर से निवेदन किया कि यह इलाका काफ़ी पिछड़ा एवं गरीब क्षेत्र है। इस तरह के आयोजन आप लोग हमेशा करते रहे। हम लोग सहयोग करते रहेंगे। क्षेत्र के जिला परिषद सदस्या पति बालेश्वर महतो अंतिम समय तक उपस्थित रहे। कार्यक्रम को सफल बनाने में गायत्री ज्ञान मंदिर के बी.पी. अग्रवाल, प्रेम प्रकाश प्रसाद, जीतेन्द्र कुमार चौहान, बलिराम चौहान, पंकज कुमार, गोमिया +2 हाई स्कूल के शिक्षक संतोष कुमार महतो, गोमियां प्रखंड समन्वयक, पंचदेव प्रसाद यादव, उप समन्वयक कतवारी सुरेश प्रसाद, बोकारो जिला के युवा प्रकोष्ठ के प्रभारी धनेश्वर महतो, कतवारी एवं आसपास के गायत्री परिवार सदस्य दुलार चंद महतो, जालेश्वर महतो, डेगलाल महतो, कौशल कुमार महतो, तीसकोपी से मेघलाल महतो, छोटकी सीधावारा से कौलेश्वर महतो, बेंदी से राजेश कुमार, नरकण्डी से चेतलाल महतो, आनंद कुमार महतो, छोटकी सीधावारा से टेकलाल महतो एवं कतवारी निवासी कामेश्वर महतो (शिक्षक) का अहम योगदान रहा।
इस अवसर पर जाँच शिविर के अलावा बोलती दीवारें के जगह पर सदवाक्य स्टिकर को घर -घर में वितरण किया गया। गरीबों के लिए गायत्री परिवार की कुलसंरक्षिका शैलवाला देवी के जन्म दिवस पर आठ नया कंबल का वितरण किया गया।

 454 total views,  2 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *