गायत्री परिवार द्वारा निःशुल्क स्वास्थ शिविर का आयोजन

एस.पी.सक्सेना/बोकारो। गायत्री परिवार कथारा द्वारा 28 फरवरी को बोकारो जिला (Bokaro district) के हद में गोमियां प्रखंड के सियारी पंचायत स्थित दारीदाग गाँव के उत्क्रमित प्राथमिक विद्यालय प्रांगण में निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में सुदूरवर्ती इलाके के आभावग्रस्त लगभग 100 ग्रामीणों का इलाज किया गया।
आयोजित नि:शुल्क जांच शिविर का उद्घाटन गोमियां विधायक डॉ लंबोदर महतो (Gomian MLA Doctor Lambodar Mahato)  के पुत्र शशि शेखर महतो, प्रखंड प्रमुख गुलाब चंद हाँसदा, बुढाकटा गाँव के महादेव मांझी और समाजसेवी महावीर मरांडी द्वारा संयुक्त रूप से दीप प्रज्जवलित कर किया गया। मौके पर उपस्थित समाजसेवियों को गायत्री परिवार के गांगी देवी एवं चंद्रभूषण प्रसाद ने वैदिक मन्त्रोच्चारण कर तिलक लगाकर स्वागत किया। समाजसेवियों ने होम्योपैथ डाक्टर डी. कुमार, दन्त व मुख रोग विशेषज्ञ डॉ मनीष कुमार सिन्हा एवं डा. केशव प्रजापति को समानित कर उनका स्वागत किया। उपस्थित सभी लोगो ने इस शिविर की भूरी भूरी प्रशंशा की। शिविर में सुदूरवर्ती इलाके के आभावग्रस्त लगभग 100 ग्रामीणों का इलाज किया गया। शिविर को सफल बनाने में सियारी निवासी अर्जुन यादव, लुकैया पेटरवार निवासी रमन सोरेन, बिस्टू सोरेन, गोमियां निवासी मुकेश यादव, निशांत कुमार, विवेक कुमार, आईएल निवासी बी पी अग्रवाल, महेंद्र नायक, प्रेम प्रकाश, पूष्पा देवी, कस्वागढ़ निवासी गांगी देवी, अशोक यादव, राहुल कुमार, गायत्री ज्ञान मंदिर कथारा के साधक सीताराम चौहान, जितेंद्र चौहान, बलिराम चौहान, चंद्रभूषण प्रसाद, पंचदेव प्रसाद यादव, बलराम कुमार का सराहनीय सहयोग रहा। इस शिविर में समाज सेवी प्रेयासी देवी, आनंन्द सोरेन, पानो कुमारी, बाबूदास हांसदा सहित दारीदाग गांव के सैकड़ो रहिवासी उपस्थित थे। शिविर में जरुरतमंद रहिवासियों के बीच लगभग 50 जोड़ी नए जुता चप्पल का वितरण किया गया। इस बावत गायत्री ज्ञान मंदिर कथारा के साधक सीबी प्रसाद ने बताया कि कथारा बाजार के प्रसीद्ध शू व्यापारी झारखंडी प्रसाद बरनवाल ने गायत्री ज्ञान मंदिर कथारा को 200 जोड़ी जूता चप्पल दान दिए थे। प्रसाद ने बताया कि इस शिविर में इंटर अध्यनरत लिकोरिया रोग से पीड़ित बच्ची का इलाज कराया गया एवं परामर्श दिया गया। उन्होंने बताया कि अखिल विश्व गायत्री परिवार द्वारा इस तरह का यह तीसरा मेडिकल कैम्प गोमियां प्रखंड में लगाया गया है।

 265 total views,  1 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *