शहर में जगह जगह कूड़ा, जनप्रतिनिधि औऱ अधिकारी उद्घाटन, शिलान्यास मे व्यस्त

एन. के. सिंह/फुसरो (बोकारो)। बोकारो जिला के हद में फुसरो नगर परिषद के करगली बाजार, न्यू भागलपुर स्कूल फुसरो, सीसीएल बीएंडके महाप्रबंधक कार्यालय के समीप, सुभाषनगर, सेंट्रल कॉलोनी, शारदा कॉलोनी, कल्याणी मोदी घौड़ा, कारीपानी आदि जगहो में कूड़ा का अंबार लगा है।

जानकारी के अनुसार करगली बाजार में नगर परिषद से बना सड़क है, जो कचरे की वजह से पता नही चल पा रहा है। राहगीर सड़क से नीचे उतर कर जाने को मजबूर है। यह रास्ता द्वारिका सेठ के गद्दी, सुंदर वस्त्रालय इत्यादि दुकान की तरफ जाता है। नगर परिषद फुसरो के तरफ से सफाई को लेकर कई दावे किए जाते है, परंतु वास्तविकता कुछ और ही बयां कर रही है।

बताया जाता है कि फुसरो नगर परिषद में ड्राइवर सहित कुल 119 सफाईकर्मी की व्यवस्था है। परंतु इन सब से बेफिक्र नगर परिषद के जनप्रतिनिधि और अधिकारी उद्घाटन और शिलान्यास करने में व्यस्त है। यह आलम पूरे नगर की है।

हर तरफ कूड़े का अंबार लगा है। शास्त्रीनगर फुसरो के मुख्य सड़क की स्थिति नारकीय है। राहगीरों को पैदल चलना मुश्किल हो रहा है। हल्की बारिश में रहिवासियों के दुकानों औऱ घरों में पानी घुस जाता है। रहिवासियों को पीने का पानी नहीं मिल रहा है।

इस संबंध में आजसू पार्टी के सांसद प्रतिनिधि महेंद्र चौधरी, युवा नेता दीपक महतो, नगर अध्यक्ष महेश देशमुख ने संयुक्त रूप से फुसरो बाजार में दौरा के बाद बताया कि फुसरो बाजार में जिधर भी जाइए कचरा मिलेगा। साथ ही शौचालय का भी बहुत खराब स्थिति है। कोई साफ सफाई नहीं है।

गंदगी के कारण राहगीरों को आने जाने में बदबू गंघ का सामना करना पड़ता है। कम से कम त्यौहार को देखते हुए नगर परिषद को बाजार का ध्यान रखना चाहिए था, लेकिन आज भी यही स्थिति है। बरसात में नाली का गंदा पानी सड़क पर है।

ब्लीचिंग पाउडर का छिड़काव नहीं किया जा रहा है। मौके पर नगर उपाध्यक्ष शंकर गिरी, कोषाध्यक्ष संतोष महतो, छात्र नेता विकी कुमार, रॉकी चौधरी, जसवंत कुमार, नरेश कुमार महतो, जितेश कुमार, धनु राम आदि उपस्थित थे।

 153 total views,  2 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *