तीन दिवसीय जिला स्तरीय खेलो प्रातियोगिता में गांडेय की टीम ने मारी बाजी

ममता सिन्हा/तेनुघाट (बोकारो)। जिला शिक्षा विभाग द्वारा गिरिडीह स्टेडियम में आयोजित तीन दिवसीय जिला स्तरीय खेलो झारखंड प्रातियोगिता का समापन 30 नवंबर को हो गया। प्रातियोगिता के अंतिम दिन महिला फुटबॉल, ऊंची कूद, भाला फेंक, गोला फेंक, 1500 मीटर दौड़ आदि स्पर्धाओं का आयोजन किया गया।

प्रतियोगिता का परिणाम इस प्रकार रहा। सीनियर महिला फुटबॉल प्रतियोगिता में गांडेय की टीम विजेता और बेंगाबाद की टीम उप विजेता रही। जूनियर महिला फुटबॉल मैच में पीरटांड की टीम विजेता व बालक वर्ग में पीरटांड की ही टीम विजेता रही। सीनियर महिला ऊंची कूद में सरिया की पायल कुमारी प्रथम, बगोदर की प्रीति कुमारी द्वितीय तथा धनवार की पूजा कुमारी तृतीय स्थान पर रही।

जूनियर महिला ऊंची कूद में पीरटांड की समोती कुमारी प्रथम, जमुआ की रिया कुमारी द्वितीय तथा बेंगाबाद की किरण बास्के तृतीय स्थान पर रही। भाला फेंक जूनियर वर्ग में गांडेय की आलिया कुमारी प्रथम, बगोदर की खुशबू कुमारी द्वितीय तथा गिरिडीह की खुशी कुमारी तृतीय स्थान पर रही। महिला वर्ग में 1500 मीटर दौड़ में बिरनी की बसंती कुमारी प्रथम, सरिया की कुसमा कुमारी द्वितीय तथा धनवार की सुहानी कुमारी तृतीय स्थान पर रही।

बालक वर्ग में सरिया के अभिषेक कुमार प्रथम, डुमरी के मोहित पांडेय द्वितीय और बगोदर प्रखंड के भोला कुमार तृतीय स्थान पर रहे। सभी विजेता एवं उप विजेता को जिला शिक्षा पदाधिकारी नीलम आयलीन टोप्पो ने मेडल व मोमेंटो देकर पुरस्कृत किया।
मौके पर उन्होंने कहा कि प्रातियोगिता काफी सफल रही।

प्रातियोगिता में सफल होने वाले खिलाड़ी अब राज्य स्तर पर भाग लेंगे। उन्होंने सभी खिलाड़ियों को जीत की बधाई दी। मौके पर जिला शिक्षा अधीक्षक अभिनव कुमार, रानू बोस, ताइक्वांडो प्रशिक्षक अमित स्वर्णकार सहित सभी 13 प्रखंडो के शारीरिक शिक्षक, कोच, जिला एथलेटिक्स संघ के राजेन्द्र गुप्ता आदि मुख्य रूप से उपस्थित थे।

 193 total views,  2 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *