गाल्होबार के प्रवासी मजदूर की कोल्हापुर में बिल्डिंग से गिरकर मौत

प्रहरी संवाददाता/विष्णुगढ़ (हजारीबाग)। झारखंड के प्रवासी मजदूरों के मौत का सिलसिला रूक नहीं रहा है। लगातार उनकी मौत की खबरें आ रही है।

इसी क्रम में एकबार फिर हजारीबाग जिला के हद में बिष्णुगढ प्रखंड के एक और मजदूर की मौत महाराष्ट्र के कोल्हापुर में बिल्डिंग से गिरने से हो गई।

बताया जाता है कि बिष्णुगढ थाना के हद में गाल्होवार निवासी जाकिर अंसारी के 20 वर्षीय पुत्र शाहनवाज वारसी उर्फ चुक्की की महाराष्ट्र के कोल्हापुर में 26 अप्रैल की शाम काम करने के दौरान चार मंजिला बिल्डिंग के बालकनी से गिरने से गंभीर रूप से घायल हो गया। अस्पताल ले जाने के दौरान रास्ते में उसकी मौत हो गयी। मौत की सूचना मिलते ही परिजनो का रो रोककर बुरा हाल है।वह टाइल्स-मार्बल मिस्त्री के रूप में कार्यरत था।

इस दु:खद घटना को लेकर प्रवासी हित में कार्य करनेवाले सिकन्दर अली ने कहा कि झारखंड के हजारीबाग, गिरीडीह,बोकारो आदि जिले के अधिकतर रहिवासी पलायन कर चुके हैं। जिसमें अधिकतर मजदूर विदेशों में काम करते हैं।

प्रवासी मजदूरों की मौते लगातार हो रही हैं। जो एक बडी चिंता का विषय हैं। इसलिए वे झारखंड सरकार से आग्रह करते है कि मृतक परिवारों को कंपनी के साथ-साथ सरकार की ओर से उचित सहयोग राशि दी जाय।

 164 total views,  1 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *