अभिनय आर्ट्स द्वारा गज फुट इंच नाटक का मंचन

एस. पी. सक्सेना/पटना (बिहार)। अतुल्या आर्ट्स पटना
द्वारा आयोजित आगाज़ नाट्य रंग महोत्सव तीन दिवसीय नाट्य समारोह के तहत 3 मार्च की संध्या बिहार की राजधानी पटना स्थित कालिदास रंगालय में गज फुट इंच नाटक का मंचन किया गया।

उक्त जानकारी कलाकार साझा संघ के सचिव मनीष महीवाल ने दी।
उन्होंने बताया कि नाट्य संस्था अभिनय आर्ट्स द्वारा के. पी. सक्सेना की अनुपम कृति नाटक गज फुट इंच का निर्देशन मणिकांत चौधरी ने किया है।

महीवाल के अनुसार कथासार यह कि उक्त नाटक किसी भी साधारण परिवार के लिए अत्यंत सूक्ष्म उलझन और अनोखी रिश्तों की कहानी बयां करता है। कैसे कोई व्यक्ति प्यार से शादी में रिश्ते परिवर्तन होने पर भी उसे उसमें सिर्फ व्यवहार ही दिखता है।

क्या यह नाटक वर्तमान समय में आमजनों के आर्थिक समस्या से झूझने और उससे निपटने का रास्ता दिखाता है। बहुत ही खूबसूरत पलों-गुदगुदियो को अहसास कराता है यह नाटक।

इस नाटक के मुख्य किरदार टिल्लू को हरेक चीज़ में ढब, मुनाफा और लाभ ही दिखता है। इससे इस बात को बल मिलता है कि पैरेंट को अपने बच्चे में थोड़ा-थोड़ा सभी प्रकार का ज्ञान देना आवश्यक है, नहीं तो जीवन असंतुलित होकर रह जाता है।

महीवाल ने बताया कि प्रस्तुत नाटक के मंच पर टिल्लू की भूमिका मणिकांत चौधरी, जुगनी की भूमिका लाडली कुमारी, पोखर मल की भूमिका में नवीन कुमार अमूल, घरवाली भारती नारायण, साईंदास रमेश सिंह, गुल्लों की भूमिका में अनिता राज ने बेहतरीन किरदार निभाया है।

जबकि, मंच से परे म्यूजिक ऑपरेशन मान्या राज लक्ष्मी, मेकअप सुमन कुमार, वस्त्र विन्यास चित्रा पटेल, प्रकाश राज कुमार, साउंड उपेंद्र कुमार, सेट-प्रोपर्टी सुनील शर्मा, मीडिया प्रभारी अवनींद्र झा ने नाटक की सफलता में सराहनीय सहयोग किया है।

 150 total views,  1 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *