पत्रकार अनिल पाठक के साथ हुई मारपीट की घटना से पत्रकारों में रोष

एस. पी. सक्सेना/बोकारो। बोकारो जिला के हद में संडेबाजार निवासी पत्रकार अनिल पाठक के साथ मारपीट की घटना से स्थानीय पत्रकारों में काफी रोष है। पत्रकारों ने घटना पर दु:ख व्यक्त करते हुए आरोपियों को जल्द गिरफ्तारी की मांग जिला पुलिस प्रशासन से की है। फिलहाल पुलिस ने दोनों ओर से मामला दर्ज कर लिया है।

ज्ञात हो कि, बीते 23 मई की संध्या पत्रकार अनिल पाठक संडेबाजार में अपने आवास के समीप समाचार से संबंधित कार्य के लिए निकले थे। बीच सड़क पर वाहन खड़े होने की वजह से निकलने में परेशानी होता देख उन्होंने वाहन के उपयोगकर्ता अभय दुबे से रास्ता से गाड़ी हटाने का अनुरोध किया।

पाठक ने बताया कि इतनी सी बात पर अभय नामक युवक अपशब्द कहते हुए अचानक उनपर हमला कर दिया। इससे उनके हाथ और सिर पर गम्भीर रुप से चोट लगी है। उन्होंने बताया कि मामले से संबंधित पूरी लिखित जानकारी गांधीनगर थाना को दे दिया गया है।

पाठक का प्राथमिक उपचार राज्य सरकार के चिकित्सीय जांच केंद्र जरीडीह बाजार में किया गया। चिकित्सको ने उन्हें प्राथमिक उपचार कर बेहतर इलाज के लिए जिला सदर अस्पताल भेज दिया।

इस संबंध में बेरमो के अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सतीश चंद्र झा ने पत्रकारों द्वारा मामले की जानकारी दिए जाने पर कहा कि घटना की पूरी पड़ताल कर विधि सम्मत कार्रवाई की जाएगी। इस घटना की क्षेत्र के पत्रकारों ने कड़ी निंदा करते हुए आरोपी के विरुद्ध कठोर कार्रवाई की मांग बोकारो के पुलिस कप्तान चंदन झा से की है।

घटना को लेकर को पत्रकारों का दल ने पाठक के आवास पर पहुंचकर पूरी घटना की जानकारी प्राप्त की। दल में मुख्य रूपये से जगत प्रहरी के बिहार-झारखंड ब्यूरो प्रमुख एसपी सक्सेना, आजाद सिपाही के बेरमो प्रभारी विजय कुमार सिंह के अलावा पत्रकार बीरमणि पांडेय, साजेश गुप्ता, पवन कुमार सिंह प्रमुख रूप से शामिल थे।

वही घटना पर क्षोभ प्रकट करते हुए पत्रकार सुरेश रजक ने दोषियों के विरुद्ध कार्रवाई की मांग की है। पत्रकार सह अधिवक्ता शैलेश चंद्र श्रीवास्तव उर्फ ददन तथा सुभास कटरियार उर्फ राजाजी ने घटना को निंदनीय कहते हुए उचित कार्रवाई की मांग की है।

पत्रकार साबिर अंसारी ने कहा कि प्रशासन आरोपियों को जल्द से जल्द गिरफ्तार करे अन्यथा क्षेत्र के पत्रकार आंदोलन को बाध्य होंगे। पत्रकार राजेश कुमार ने घटना की कड़े शब्दों में निंदा की है। ज्ञानेंद्र सिंह ने घटना को निंदनीय कहा है। मिथलेश कुमार ने कहा कि इस घटना की जितनी भी निंदा की जाय कम होगी। उन्होंने दोषियों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई की मांग की है।

चंद्रिका मार्तंड, संजय कुमार, जगदीश भारती, अविनाश कुमार उर्फ राजा, राजेश कुमार, ज्ञानेंद्र सिंह, रामप्रवेश सिंह ने इस घटना को लोकतंत्र के चौथे स्तंभ पर हमला बताया। संजय गिरि ने घटना को निंदनीय करार देते हुए आरोपियों को सलाखों के पीछे भेजे जाने की मांग की है। चिंतामन बाबू ने दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है।

पंकज सिंह ने कहा कि वे पत्रकार पाठक के हर स्तर पर साथ हैं। अविनाश कुमार उर्फ राजा ने दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। मौके पर अजीत जयसवाल, चन्द्रिका मारतंड, चंद्रशेखर कुमार, जीतेन्द्र अग्रवाल, संजय कुमार, ओमकारनाथ मिश्रा, आदि।

त्रिलोचन करमाली, पंकज सिंह, जितेंद्र पासवान, अमिताभ सिन्हा, विजय कुमार साव आदि पत्रकारों ने घटना की कड़े शब्दों में निंदा करते हुए आरोपियों को गिरफ्तार करने की मांग बोकारो के पुलिस कप्तान चंदन झा से की है।

 404 total views,  1 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *