एनआरआई पुलिस की हद में, बाइक हादसे में फुरकान की मौत !

क्या रौंधने वाली वाहन का पता लगा पायेगी पुलिस ?

प्रहरी संवाददाता/मुंबई। शनिवार देर रात नवी मुंबई के पामबिच हाई वे पर मोटर साइकिल हादसे में करीब 26 साल के फुरकान गुलाब शरीफ बुरी तरह से जख्मी हो गए, इस हादसे के काफी देर बाद अनजान लोगों ने उन्हें नेरुल के तेरणा हॉस्पिटल तक पहुंचाया, जहां इलाज के दौरान उनकी दर्दनाक मौत हो गई।

एनआरआई पुलिस (NRI Police) इस हादसे की जांच में जुटी है, फुरकान गुलाब शरीफ को पीछे से रौंधने वाली वाहन का पता लगाया जा रहा है। इसके लिए पुलिस द्वारा सीसीटीवी फुटेज खंघाला जा रहा है।

मिली जानकारी के अनुसार फुरकान गुलाब शरीफ अपनी यामाहा मोटर साइकिल एफ जेड 250, क्रमांक MH 02 FC-4751 से अपनी घर की तरफ जा रहा थे। वह उल्वे स्थित अपने भाई के घर से आ रहे थे, इस दौरान यह हादसा हुआ। शिक्षत फुरकान का बचपना वाशीनाका में बीता इसे देखते हुए उसके परिजनों ने रविवार 7 मई को उसे चेंबूर कब्रिस्तान में खाक -ऐ सुपुर्द कर दिया।

बताया जाता है कि करीब एक साल पहले उसकी शादी हुई थी और अब वह पिता बनने वाला था । अचानक हुए इस हादसे से उसके परिजनों, खानदान के लोगों के अलावा उसके दोस्तों में गम का माहौल है। वहीं उसकी पत्नी और ससुराल के लोग भी काफी गमजदा हैं। उसकी पत्नी का रो -रो कर बुरा हाल है। फुरकान गुलाब शरीफ के परिवार में माता -पिता के अलावा एक भाई और एक बहन है, सभी शादीशुदा हैं।

गौरतलब है कि फुरकान शरीफ वाकई शरीफ युवकों में से एक था। वह अपने माता -पिता से बेहद प्यार करता था और उन्हें अपने साथ ही रखता था। कुछ माह पहले वह अपने माता -पिता के साथ नवी मुंबई के कोपरखैरणे स्थित सेक्टर 12 में किराये के मकान में रहने के लिए गए थे। चूंकि हल ही में उसे बेलापुर परिसर में नौकरी मिली थी। अब फुरकान को रौंधने वाले की तलाश जारी है।

 450 total views,  1 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *