हार से बौखलाये जेबीकेएसएस समर्थकों ने आजसू कार्यालय पर किया पथराव

पुलिस ने आशु गैस के गोले दागकर जेबीकेएसएस समर्थकों की कर दी धुनाई

एस. पी. सक्सेना/बोकारो। मतगणना केंद्र बोकारो के चास स्थित कृषि उत्पादन बाजार समिति के समीप 4 जून की संध्या अपने प्रत्याशी की हार से बौखलाये जेबीकेएसएस समर्थकों ने जमकर बबाल काटा। जयराम समर्थकों ने वहां स्थित आजसू चुनाव कार्यालय में जमकर तोड़फोड़ की।

पुलिस बलों पर पथराव कर कई वाहनों के शीशे चटका दिए। पुलिस ने भी मोर्चा संभालते हुए जेबीकेएसएस समर्थकों के उपर लाठियाँ भांजी, आंसू गैस के गोले दागे तथा कई समर्थकों की जमकर धुनाई कर दी।

जानकारी के अनुसार उक्त मतगणना केंद्र में गिरिडीह लोकसभा चुनाव का मतगणना चल रहा था। चुनाव परिणाम में अपने प्रत्याशी जयराम कुमार महतो को हारते देख जेबीकेएसएस समर्थकों ने चास के आईटीआई मोड़ में आजसू पार्टी के अस्थाई कार्यालय में जमकर पथराव करना शुरू कर दिया। तैनात पुलिस प्रशासन द्वारा कई बार जेबीकेएसएस समर्थकों को समझाया गया।

फिर भी समर्थक समझने को तैयार नहीं थे। लगातार आजसू पार्टी के कार्यालय पर पथराव करते रहे। बिगड़ते हालात को काबू करने तथा शांत करने हेतु पुलिस प्रशासन ने कुछेक जेबीकेएसएस कार्यकर्ताओं के उपर लाठी चार्ज कर दिया।

यह देख जेबीकेएसएस समर्थको ने पुलिस पर भी पथराव करना शुरू कर दिया। मामला को शांत करने के लिए पुलिस प्रशासन ने आशु गैस के गोले दागे, तब कहीं जाकर मामला शांत हो सका।

बताया जाता है कि इसकी जानकारी जेबीकेएसएस के सुप्रीमो जयराम महतो को हुई। इसके कुछ देर बाद उक्त जगह जयराम महतो पहुंचकर कार्यकर्ताओं को शांत करते दिखे। उन्होंने समर्थकों की समस्या सुनकर वहां से चल निकलने में हीं अपनी भलाई समझी।

 102 total views,  1 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *