अनपति देवी विद्यालय में नि:शुल्क नेत्र चिकित्सा शिविर का आयोजन

प्रहरी संवाददाता/फुसरो (बोकारो)। बोकारो जिला के हद में अनपति देवी सरस्वती शिशु विद्या मंदिर फुसरो में 24 फरवरी को कक्षा नवम एवं दशम के सभी भैया बहनों का नेत्र जांच शिविर का आयोजन किया गया।

इस शिविर में भगवान महावीर नेत्र चिकित्सालय एवं अनुसंधान केंद्र रांची के चिकित्सक, टेक्नीशियन जूही कुमारी द्वारा नेत्र संबंधी सभी प्रकार का जांच किया गया। जिन भैया बहनों को चश्मा का पावर पाया गया। उनको पूज्य तपस्वी जग जयंत सेवा ट्रस्ट बेरमो के द्वारा नि:शुल्क चश्मा का वितरण भी किया जाएगा। इस शिविर का आयोजन स्वर्गीय अमृतलाल दोशी परिवार के हरीश दोशी उर्फ राजू भाई द्वारा किया गया।

शिविर का उद्घाटन विद्यालय की अध्यक्षा ज्ञांति देवी शर्मा एवं वर्तमान अध्यक्ष राकेश शर्मा के द्वारा संयुक्त रूप से किया गया। सर्वप्रथम वंदना सभा में विद्यालय प्रबंधन समिति के अध्यक्ष राकेश शर्मा, वरिष्ठ सदस्य राम नरेश द्विवेदी, कस्तूरबा श्रीविद्या निकेतन ढोरी के सचिव धीरज पांडेय एवं जिला परिषद सदस्य प्रकाश सिंह द्वारा संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलन कर किया गया।

इस अवसर पर विद्यालय के प्रधानाचार्य पंकज कुमार मिश्रा द्वारा अतिथियों एवं चिकित्सक टीम का परिचय कराया गया। सभी अतिथियों को अंगवस्त्र देकर विद्यालय परिवार द्वारा सम्मानित किया गया। शिविर में भाग लेने वाली कुल भैया बहनों की संख्या 120 ओर 15 आचार्य बंधु शामिल थे। इस शिविर में कुल 5 लोग मोतियाबिंद से ग्रसित पाए गए।

मौके पर तूपकाडीह विद्यालय के प्रधानाचार्य सुरेंद्र कुमार पाठक, जरीडीह विद्यालय के प्रधानाचार्य कमलजीत सिंह एवं अनपति विद्यालय के वरिष्ठ आचार्य सुनील चंद्र झा, उपेंद्र कुमार सिंह, नवल किशोर सिंह, साधन चंद्रधर, जितेंद्र चौधरी, आदि।

उमा शंकर, राज कुमार, दिवाकर पांडेय, आचार्या इंदिरा सिंह, रंजू झा, सविता सिंह, निभा सिंह, पिंकी कुमारी, श्रेया बरनवाल, मिशा कुमारी सहित सभी कर्मचारी बंधु मुख्य रूप से उपस्थित थे।

 146 total views,  1 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *