आरसीएमएस कार्यालय में निःशुल्क मोतियाबिंद जांच शिविर का आयोजन

एस. पी. सक्सेना/बोकारो। बोकारो जिला के हद में बेरमो प्रखंड के जारंगडीह स्थित राष्ट्रीय कोलियरी मजदूर संघ कार्यालय में 2 दिसंबर को निःशुल्क मोतियाबिंद जांच शिविर का आयोजन किया गया। उद्घाटन आरसीएमएस क्षेत्रीय सचिव वरुण कुमार सिंह ने विधिवत फीता काटकर की।

प्राप्त जानकारी के अनुसार कथारा स्थित हाजी ए आर मेमोरियल आई अस्पताल द्वारा एक दिवसीय मुफ्त मोतियाबिंद जांच शिविर लगाया गया। जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में सीसीएल कथारा एरिया सचिव वरुण कुमार सिंह सहित दर्जनों गणमान्य उपस्थित थे। शिविर में भारी संख्या में मोबियाबिंद से प्रभावित मरीज पहुंचकर नेत्र जांच कराया, जिनका मोतियाबिंद ऑपरेशन कथारा स्थित उक्त अस्पताल में किया गया।

शिविर में ए आर मेमोरियल आई अस्पताल के मुख्य चिकित्सक डॉ आरोफिल शेख व डाॅ एम आलम ने शिविर में उपस्थित नेत्र रोग ग्रस्त मरीजों की नेत्र जांच की। जबकि शिविर को सुचारू रूप से संचालित करने के लिए आई अस्पताल के सहकर्मी महेंद्र कुमार, एहसान आलम, फिरोज आलम, विकास कुमार, आशा देवी, असफाक आलम आदि ने अहम भूमिका निभाई।

मौके पर डॉ आलम ने जानकारी देते हुए बताया कि शिविर में कुल 112 मरिजो का नेत्र जांच किया गया, जिसमे 40 मरीजो को मोतियाबिंद से ग्रासित पाया गया। जिसे आपरेशन के लिए कथारा स्थित हाजी ए आर मेमोरियल आई अस्पताल ले जाया गया। जहां मुफ्त में आपरेशन के अलावे लेंश प्रतिरोपण किया जायेगा।

मौके पर मौजूद शिविर के मुख्य अतिथि सिंह ने कहा कि हमारी यूनियन ना सिर्फ मजदूरो की लड़ाई लड़ती है, बल्कि समाज हित में ऐसे समाजिक कार्यो को भी प्राथमिकता के साथ करने मे विश्वास रखती है। सिंह ने कहा कि आंख भगवान की अनमोल मे से एक देन है। आंख ही ऐसी इन्द्री है जिससे हम दुनिया को देख पाते हैं।

इसकी कीमत उससे पुछे जिसका आंख नही है। उन्होंने कहा कि उक्त शिविर का मुख्य उद्देश्य यही है कि क्षेत्र के गरीब, मजबूर, मजलूम इसका लाभ उठा सके और अपनी आंखो का इलाज मुफ्त करवा सके। मौके पर अशोक ओझा, अंजनी सिंह, योगेंद्र सोनार, किशुन मंडल, मोहम्मद नौशाद आलम, राजेश कुमार, एसएन रेड्डी, मोहम्मद सदीक, सीताराम तुर, अशोक घांसी, संजय प्रसाद आदि दर्जनों गणमान्य उपस्थित थे।

 128 total views,  1 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *