युएमएफ द्वारा नि:शुल्क मोतियाबिंद नेत्र जांच शिविर का आयोजन

एस.पी.सक्सेना/बोकारो। युनाईटेड मिल्ली फोरम बेरमो द्वारा 13 जनवरी को बोकारो जिला (Bokaro district) के हद में मिल्लत क्लब सामुदायिक भवन कुरपनियाँ में नयन अस्पताल गोमो के सौजन्य से निःशुल्क मोतियाबिंद चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया।

शिविर में नयन अस्पताल (Nayan Hospital) के डॉक्टर देव कुमार, मैनेजर दिलिप कुमार, स्टाफ रहमत अंसारी ने अपनी सेवा दी। शिविर में कुल 62 मरीजों का नेत्र जांच किया गया, जिसमें से 15 में मोतियाबिंद के लक्षण पाए गए। उन मरीजों का ऑपरेशन हेतु चयन किया गया।

इस अवसर पर युनाईटेड मिल्ली फोरम के झारखंड प्रदेश (Jharkhand Pradesh) महासचिव अफजल अनीस ने बताया कि चिन्हित मरीजों को नयन अस्पताल गोमो ले जाया जायेगा, जहां मरीजों का आगामी 15 जनवरी को ऑपरेशन किया जाएगा।

उन्होंने बताया कि उक्त अस्पताल में मरीजों के रहने व भोजन की व्यवस्था के साथ ऑपरेशन भी निःशुल्क किया जायेगा। ऑपरेशन के बाद मरीजों को निःशुल्क दवा तथा काला चश्मा प्रदान किया जाएगा।

मौके पर फोरम के बेरमो संरक्षक नौशाद अख्तर ने कहा कि आँख के प्रति लोग जागरूक नहीं रहते, जिससे बाद में उनको काफी परेशानी उठानी पड़ती है। उन्होंने कहा कि लोगों‌ को आँखों के प्रति जागरूक करने के मकसद से इस शिविर का आयोजन किया गया है।

भविष्य में भी अन्य स्थानों‌ पर नेत्र जांच हेतु शिविर लगाया जाएगा। शिविर को सफल बनाने में मो.जावेद अंसारी उर्फ पिंटु, मो.जुबैर अंसारी, मो.जाकिर, लल्लु खान, मनोज पासवान, मुमताज शेख आदि की सक्रिय भुमिका रही।

 242 total views,  1 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *