सलाखों के पीछे पहुंचा कई कांडों का वांछित अपराधी भाटिया सहित चार अन्य

एस. पी. सक्सेना/बोकारो। बोकारो के पुलिस अधीक्षक प्रियदर्शी आलोक के निर्देश पर गठित विशेष पुलिस टीम ने दर्जनों कांड का वांछित अपराधी बबलू राम उर्फ भाटिया सहित तीन अन्य अपराधियों को पकड़ कर सलाखों के पीछे भेज दिया है। आरोपियों की निशानदेही पर पुलिस टीम ने बिहार के सिवान स्थित एक ज्वेलरी दुकान से चोरी का सोना- चांदी के कई ज्वेलरी व कीमती मोबाइल फोन बरामद किया है।

पुलिस सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार चंद्रपुरा थाना कांड क्रमांक 132 /23 भादवि की धारा 457, 380 के मामले में तथा लगातार क्षेत्र में बढ़ते चोरी एवं गृह भेदन को देखते हुए पुलिस अधीक्षक ने विशेष पुलिस टीम गठित की थी। जिसमें मुख्यालय डीएसपी मुकेश कुमार, बेरमो अंचल पुलिस निरीक्षक नवल किशोर सिंह, चंद्रपुरा थाना प्रभारी राजेश रंजन, बीटीएस थाना प्रभारी आरके राणा, कथारा ओपी प्रभारी प्रिंस कुमार सिंह को शामिल किया गया था।

बताया जाता है कि पुलिस टीम ने बीते 16 अक्टूबर की देर रात्रि बोकारो जिला के हद में बोकारो थर्मल थाना क्षेत्र के कथारा मोड़ बाजारटांड निवासी बबलू राम उर्फ भाटिया को पकड़कर गहनता से पूछताछ की।

पुलिस टीम द्वारा पूछताछ में मिली जानकारी के बाद टीम ने बिहार के सिवान जिला नगर थाना क्षेत्र के शिल्पी ज्वैलर्स में छापेमारी कर चोरी का सोना-चांदी के जेवरात सहित कांड में संलिप्त अप्रार्थमिक अभियुक्त सोनार टोली सिवान निवासी 20 वर्षीय आर्यन कुमार, स्वीपर कॉलोनी चंद्रपुरा निवासी 19 वर्षीय ऋतिक कुमार तथा राहुल कुमार को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।

पुलिस के अनुसार गिरफ्तार अभियुक्त की निशानदेही पर 18 ग्राम सोना तथा 1410 ग्राम चांदी का जेवर बरामद किया गया। जिसमें सोने का छोटा बड़ा 5 पीस लॉकेट, सोने का दो पीस किया, एक पीस सोने का जितिया, चांदी का एक पीस मछली, 36 फीस सिक्का, 9 जोड़ी पायल, बजरी पायल दो पीस, दो पीस सिंदूरदानी, आदि।

छोटा बड़ा दो पीस चम्मच, तीन पीस कटोरी, तीन पीस चांदी का कंगन, 9 जोड़ी बिछिया, 8 पीस अंगूठी, 40 पीस सोने का नोज पिन, दो पीस छुछी, 8 पीस सोने का नथनी, एक पीस नथिया, दो जोड़ी सोने की कनबाली, चार पीस चांदी का पायल, एक जोड़ी लड़ वाला चांदी का बिछिया के अलावा एक कीमती रेडमी मोबाइल फोन बरामद किया गया।

पुलिस के अनुसार आरोपी भाटिया के खिलाफ चंद्रपुरा थाना कांड क्रमांक-134/23, 137/23, 142 /23, बीएस सिटी थाना कांड क्रमांक-111/23, 171/23, 187/23, 207/23, 224/23, 245 /23, 77/23, 283/23, 290/23, 41/23, 313/23, 157/21, 230/21 तथा सेक्टर चार थाना कांड क्रमांक-146/23 अंकित है।

छापेमारी में उपरोक्त पुलिस पदाधिकारी के अलावा पुलिस अवर निरीक्षक राजेश कुमार दांगी, पुअनि गौतम आनंद, बीटीपीएस थाना के पुलिस अवर निरीक्षक रमाकांत गुप्ता, पुअनि अमित सिंह, पुअनि विक्रांत मुंडा, कथारा ओपी के सहायक अवर निरीक्षक गुप्तेश्वर पांडेय के अलावा सअनि कुलदीप महतो, पुलिस रिजर्व गार्ड के आरक्षी चंदन कुमार, पंकज कुमार जयसवाल सहित दर्जनों पुलिस के जवान शामिल थे।

 152 total views,  1 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *