सीएसआर मद से उच्च विद्यालय होसिर में चार कमरों का शिलान्यास

प्रहरी संवाददाता/गोमियां (बोकारो)। गोमियां प्रखंड (Gomian Block) के हद में उच्च विद्यालय होसिर में 11 जुलाई को सीसीएल सीएसआर मद से 4 कमरों का शिलान्यास किया गया। यहां बतौर मुख्य अतिथि गिरिडीह सांसद, विशिष्ट अतिथि गोमियां विधायक डॉ लंबोदर महतो एवं सीसीएल कथारा क्षेत्र के महाप्रबंधक हर्षद दातार मौजूद थे।

गोमिया प्रखंड के हद में उच्च विद्यालय होसिर मे सीसीएल कथारा क्षेत्र द्वारा निगमित सामाजिक दायित्व (सीएसआर) के तहत चार कमरों का शिलान्यास नारियल फोड कर मुख्य अतिथि गिरिडीह सांसद, गोमियां विधायक तथा कथारा महाप्रबंधक ने संयुक्त रूप से किया।

इस मौके पर सांसद ने कहा कि स्कूल प्रबंधन (School Management) एवं प्राचार्य द्वारा बताया गया था कि इस विद्यालय में 1 हजार बच्चे अध्ययनरत हैं। इस लिहाज से यहां कमरों की कमी है।

इसे देखते हुए इस संबंध में सीसीएल महाप्रबंधक (CCL General Management) से वार्ता की और सीएसआर मद से आज चार कमरों का शिलान्यास किया गया। इस मौके पर स्कूल प्रबंधन एवं ग्रामीणों में खुशी देखी गई। अब बच्चों के लिए पर्याप्त कमरे होंगे और पढ़ाई अच्छे से हो सकेगी।

मौके पर आजसू केंद्रीय सचिव राजेश विश्वकर्मा, विधायक प्रतिनिधि विपिन नायक, घनश्याम राम, किरण प्रसाद, विशाल वर्मा, राजेश्वर साव, उमेश राम, संदीप मिर्धा, विनय साव, सुनील राम, नरेंद्र वर्मा, सुधीर राम, मिथुन चंद्रवंशी सहित कई गणमान्य मौजूद थे।

 310 total views,  2 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *