पूर्व पीएम वाजपेयी देश के सर्वमान्य नेता थे, हैं और रहेंगे-गिरजा

चार नंबर बेरमो में भाजपा बोकारो जिला महिला मोर्चा द्वारा बाजपेयी जयंती मनाई गई

एन. के. सिंह/फुसरो (बोकारो)। पूर्व प्रधानमंत्री देश रत्न स्व.अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती पर 25 दिसंबर को भाजपा महिला मोर्चा बोकारो जिला के तत्वाधान में बेरमो चार नंबर सहित कई जगहों में कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता भारती देवी ने किया। यहां जरूरतमंदो के बीच कंबल का वितरण किया गया।

इस मौके पर उपस्थित गणमान्य जनों ने दिवंगत वाजपेयी के तैल चित्र पर माल्यार्पण किया। मौके पर महिला मोर्चा के जिलाध्यक्ष गिरजा देवी ने कहा कि बाजपेई जी ने भारतीय राजनीति के गलियारों में सामाजिक विद्वेषों के विघटन के पश्चात सामाजिक न्याय व सामाजिक समरसता के मूलमंत्र को देश में फैलाया।

उन्होंने कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी देश ही नहीं विदेश के भी नेता थे। वे सर्वमान्य नेता थे, हैं और रहेंगे।
उन्होंने कहा कि किसानों के लिए केसीसी, स्वर्णिम चतुर्भुज योजना, प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना, सर्व शिक्षा अभियान, अंत्योदय व अन्नपूर्णा जैसे योजना समेत कई महत्वाकांक्षी योजनाएं पूर्व पीएम वाजपेयी के प्रधानमंत्री काल में शुरू किया गया।

गरीबों के घर की महिलाओं की चिंता वर्तमान पीएम मोदी को भी थी, जिससे उन्होंने उज्जवला योजना के तहत आठ करोड़ लोगों को मुफ्त में गैस कनेक्शन दिया। उन्होंने कार्यकर्ताओं से केंद्र द्वारा चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं को लेकर लोगों के बीच जाने तथा समझाने को कही।

पूर्व जिला अध्यक्ष सह वरिष्ठ भाजपा नेता डॉक्टर पहलाद बरनवाल ने कहा कि वाजपेयी के बताए रास्ते पर चल कर ही समरस समाज का निर्माण किया जा सकता है।

इस अवसर पर दर्जनों जरूरतमंदो के बीच कड़ाके की ठंड से बचने के लिए कंबल का वितरण किया गया। इस अवसर पर जिला उपाध्यक्ष राधा देवी और फुसरो नगर अध्यक्ष वीणा देवी सहित विभिन्न प्रकोष्ठों के पदाधिकारी, नेता व कार्यकर्ता उपस्थित थे।

 113 total views,  1 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *