मुख्यमंत्री के आवासीय बैठक में शामिल हुए गोमियां के पूर्व विधायक

प्रहरी संवाददाता/पेटरवार (बोकारो)। प्रदेश के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन (Chief minister Hemant Soren) के रांची स्थित आवासीय कार्यालय में 28 मई को आयोजित पार्टी की कोर कमेटी की बैठक में अन्य विधायकों एवं सक्रिय प्रतिनिधियों के साथ गोमियां के पूर्व विधायक व केंद्रीय प्रवक्ता योगेंद्र प्रसाद भी शामिल हुए। बैठक में आगामी राज्यसभा चुनाव के मद्देनजर गंभीर मंथन सहित कई मुद्दों पर चर्चा हुई।

जानकारी के अनुसार बैठक में यह निर्णय लिया गया कि राज्यसभा चुनाव में झारखंड मुक्ति मोर्चा (JMM) अपना प्रत्याशी देगी। साथ ही मांडर विधानसभा उपचुनाव में पार्टी कांग्रेस को समर्थन देगी। इसके अलावे पार्टी संगठन की मजबूती पर भी चर्चा की गई।

बैठक के उपरांत (After the meeting) मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन बाहर निकलते हुए पूर्व विधायक योगेंद्र प्रसाद के साथ कई स्थानीय मुद्दों पर भी बात की। इस अवसर पर उपस्थित सभी गणमान्य जनों ने एक साथ भोजन ग्रहण किया।

 454 total views,  1 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *