पुर्व विधायक ने बगोदर व औंरा सब स्टेशन को सरिया ग्रीड से जोड़ने की मांग की

अशोक सिंह/बगोदर (गिरिडीह)। बगोदर के पूर्व विधायक नागेन्द्र महतो (MLA Nagendra Mahato) ने अधीक्षण अभियंता विधुत विभाग गिरिडीह को 12 जून को पत्र भेजकर बगोदर एवं औंरा विद्युत सब स्टेशन को सरिया पावर ग्रिड से विधुत आपूर्ति बहाल करने एवं  बगोदर बाजार को अलग फीडर से जोड़ने की मांग की है।
पत्र में पूर्व विधायक ने कहा है कि बगोदर विधानसभा क्षेत्र में बिजली की लचर व्यवस्था से परेशान होकर तत्कालीन भाजपा की रघुवर सरकार ने सरिया में अत्याधुनिक पावर ग्रिड का निर्माण इस उद्देश्य कराया था कि इस क्षेत्र की तमाम जनता को बिजली सुचारु रुप से मिल सके। लेकिन अभी भी जनता को बिजली की परेशानी से छुटकारा नहीं मिल पाया है। वर्तमान में बगोदर प्रखंड के हद में एक मात्र खम्भरा सब टेशन को ही सरिया  पावर ग्रिड से जोड़ा गया है। बगोदर एवं औंरा सब स्टेशन को इससे वंचित रखा गया है।आये दिन इस सब स्टेशन के लाभुक गण बिजली की लचर व्यवस्था से त्राहिमाम कर रहे हैं। इसमें समय रहते पहल करने हेतु आवश्यक कार्रवाई सुनिश्चित करें, अन्यथा भारतीय जनता पार्टी जन कल्याणकारी की समस्या को सर्वोपरि मानते हुए आंदोलन के लिए बाध्य होगी। जिसकी सारी जवाबदेही विद्युत विभाग व् जिला प्रशासन का होगा।

 323 total views,  1 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *