पूर्व डीजीपी ने बाबा हरिहरनाथ मंदिर में किया रुद्राभिषेक

सन्तोष कुमार झा/मुजफ्फरपुर(बिहार)। बिहार(Bihar) विधानसभा चुनाव नजदीक है। ऐसे में आरजेडी, जेडीयू ने अपने उम्मीदवारों के नामों की घोषणा कर दी है। इसी कड़ी में बाबा हरिहर नाथ मंदिर न्यास समिति के अध्यक्ष पूर्व डीजीपी गुप्तेश्वर पांडेय ने पांच अक्टूबर को स्वेच्छा से सेवानिवृत्ति के बाद पहली बार बाबा हरिहरनाथ मंदिर जाकर रुद्राभिषेक किया। इस अवसर पर मंदिर के पुजारी पंडित पी भारद्वाज, मद्रासी बाबा एवं सुशील चंद्र शास्त्री द्वारा विधि विधान के साथ रुद्राभिषेक कराया गया।
मौके पर न्यास समिति के सचिव विजय कुमार सिंह लल्ला, पत्रकार विश्वनाथ सिंह, शंकर सिंह, अभय कुमार सिंह, संजीत कुमार, विपीन कुमार, मंदिर के सदस्य कृष्णा प्रसाद, रामप्रसाद पंडित, समाजसेवी किसलय किशोर, आशुतोष कुमार सहित अनेक लोग उपस्थित थे।
मौके पर पूर्व डीजीपी गुप्तेश्वर पांडेय ने कहा कि वे बाबा से आशीर्वाद प्राप्त करने के लिए आये हैं। उन्होंने पूजा करने के बाद मंदिर प्रांगण में बनाए गए बहुमंजिले इमारत का न केवल स्वयं अवलोकन किया, बल्कि मौके पर भारत सरकार के पूर्व केंद्रीय मंत्री एमएलसी संजय पासवान को भी अपने साथ अवलोकन कराया। मंदिर से निकलते ही पांडेय समर्थक जिंदाबाद का गगनभेदी नारा लगाया। डीजीपी से इस्तीफा देने के बाद तथा जदयू में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार द्वारा शामिल कराने के पश्चात पांडेय पहली बार मंदिर में पधारे थे। उन्होंने कहा कि मुझे हमेशा बाबा का आशीर्वाद प्राप्त हुआ है और पुनः बाबा का आशीर्वाद प्राप्त होगा। विधानसभा का चुनाव लड़ने से संबंधित प्रश्न पूछे जाने पर उन्होंने कुछ भी बताने से इनकार करते हुए संकेत दिया कि मुख्यमंत्री नीतीश का जो आदेश होगा इसका पालन करूंगा। वैसे बिहार की जनता पर इनका गर्व है मैं सदैव सरकारी नौकरी में जनता का सेवक रहा हूं और आगे भी रहूंगा। उन्होंने यह भी कहा कि बक्सर का एक- एक मतदाता व्यक्तिगत रूप से उन्हें जानते पहचानते हैं। उनका प्यार स्नेह दुलार अवश्य मिलेगा। वे बक्सर से चुनाव लड़ेंगे। पांडेय कहते हैं कि बक्सर मेरा जन्मभूमि है। जन्मभूमि के एक- एक जनता से रूबरू होकर उनके दुख दर्द को समझना जरूरी है। उसका निराकरण करना हमारा कर्तव्य बनता है। इसलिए मैं बक्सर की एक-एक जनता को अपना भाई समझ कर उनके दरवाजे पर जाऊंगा और उनसे मतदान करने का आग्रह करुंगा।

 224 total views,  1 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *