पूर्व कांग्रेसी नगरसेवक माहुलकर की घर वापसी

संवददाता मुंबई। पूर्व कांग्रेसी नगरसेवक राजेंद्र माहुलकर की घर वापसी से सदस्यों में कहीं खुशी तो कहीं गम का माहौल है। लगातार हार का मुँह देख चुके माहूलकर ने कांग्रेस के पूर्व मंत्री चंद्रकांत हंडोरे की अध्य्क्षता में शामिल हो गए। यह सब पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी (Prime minister Rajeev gandhi) की 30वीं पुण्यतिथि के अवसर पर चेंबूर कार्यालय में हुआ। इस अवसर पर महाराष्ट्र कांग्रेस कमिटी के प्रभारी व प्रदेश अध्यक्ष नाना पटोले ,मुंबई कोंग्रेस अध्यक्ष भाई जगताप , पूर्व मुख्यमंत्री अशोक चव्हाण व बालासाहेब थोरात आदि गणमान्य उपस्थित थे। बता दें कि माहूलकर 2019 में वंचित बहुजन आघाड़ी में शामिल हुए और हंडोरे को हराने के लिए विधानसभा का चुनाव लड़ा।

कांग्रेसी सूत्रों के अनुसार पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी की 30 वीं पुण्यतिथि के अवसर पर पूर्व नगरसेवक राजेंद्र माहुलकर की घर वापसी तो हो गई। लेकिन वो कितने दिनों तक टिकेंगे ,यह कहना मुश्किल है। चूंकि चोला बदलने वाले नेताओं में उनकी गिनती होने लगी है। बताया जाता है कि जबतक माहुलकर कांग्रेस में थे लगातार जीत का सेहरा पहना, पती पत्नी मिल पार्टी के बैनर पर है ट्रिक बनाई। लेकिन पार्टी से जुदा होने के बाद उन्हें एक दो बार नहीं लगातार तीन बार हार का मुँह देखना पड़ा। चेंबूर के कांग्रेसी नेताओं की माने तो माहुलकर राजनीत के दिग्गज खिलाड़ियों में से एक हैं। लेकिन उनका स्टार साथ नहीं दिया, जिसके कारण उन्हें हार का मुँह देखना पड़ा।

एक अन्य कांग्रेसी नेता के अनुसार हाल के दिनों में माहुलकर जनता की सेवा में लगे हैं। अब यह देखना काफी दिलचस्प होगा की इस बार जनता की उम्मीदों पर वो खरे उतरते हैं या उनके उम्मीदों पर जनता ? स्थानीय समाजसेवक ने नाम न छपने की शर्त पर बताया कि मनपा एम पश्चिम वार्ड क्रमांक 155 को छोड़ कर मुंबई के लगभग सभी वार्डो में वैक्सीननेशन का काम चल रहा है। इसके अलावा जनता के लिए वैक्सीन केंद्र भी खुल चुका है। बता दें कि वार्ड क्रमांक 155 में पूर्व नगरसेवक कांग्रेस के थे लेकिन मौजूदा शिवसेना के नगरसेवक, विधायक और सांसद हैं। इतना ही नहीं दोनों दल महाआघाड़ी के सहयोगी भी हैं। इसके बाद भी यहां की जनता को यह सुविधा नहीं मिल पा रही है।

 467 total views,  1 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *