गुवा पूर्वी व् पश्चिमी पंचायत में बाल अधिकार सुरक्षा मंच का गठन

सिद्धार्थ पांडेय/जमशेदपुर (झारखंड)। पश्चिमी सिंहभूम जिला के हद में गुवा पश्चिमी पंचायत भवन में बच्चों के अधिकार को सुनिश्चित करने के लिए पंचायत प्रतिनिधि, जेएसएलपीएस, समाज सेवी, युवा, किशोरी, किशोर, विद्यालय प्रबंध समिति सदस्यों के साथ मिलकर एक मंच का गठन किया गया। जिसमें सर्व सहमति से गुवा पूर्वी पंचायत के मुखिया चांदमनी लागुरी एवं गुवा पश्चिमी पंचायत की मुखिया पद्मनी लागुरी को सचिव बनाया गया।

इस अवसर पर पंचायत प्रतिनिधि और समूह के दीदी आदि को सदस्य के रूप में मनोनीत किया गया। सभी के समक्ष ग्राम शिक्षा पंजी पर विस्तार से समझाया गया कि प्रत्येक तीन माह में इसे अपडेट किया जाना है। साथ ही कहा गया कि बच्चों को ट्रैक करने का पहला कदम विद्यालय है। जहां सर्वाधिक बच्चे पाए जाते है।

उसके पश्चात टोला में बच्चों की वर्तमान स्थिति पर अवगत हो कर उनको मुख्य धारा से जोड़ा जा सकता है। जिससे पंचायत, गांव को बाल श्रम मुक्त क्षेत्र बनाकर एक मॉडल पंचायत बनाया जा सकता है।

इस प्रक्रिया में नोवामुंडी एस्पायर समन्वयक हरिकृष्णा गोप, बड़ाजामदा क्लस्टर केसीएफ बेनुधर, जीपीसीएम सताक्षी दास, कृष्णा गोप, बाल अधिकार मंच के प्रखंड सदस्य शंकर दास, सुनीता समद, मुखिया चांदमनी लागुरी, मुखिया पद्मनी लागुरी, जानो चातर, रजनी देवी, जमुना पिंगुवा, सीआरपी जेंडर गीता बहादुर, ममता केशरी, महादेवी सिन्हा, अनुराधा राव, कमला पात्रो, पिंकी देवी, रीना हेम्ब्रम, लता कर्मकार, रानी गोप, यशोदा केशरी, सबनम कंडुलना आदि उपस्थित थे।

 99 total views,  1 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *